
lirik lagu raghav chaitanya, kunaal vermaa & devv sadaana - teri pehli nazar
[raghav chaitanya “teri pehli nazar” के बोल]
[intro]
hm~mm~mm, mm~mm~mm
hm~mm~mm, mm~mm
hm~mm~mm, mm, mm~mm
hm~mm~mm, mm~mm~mm
hm~mm~mm, mm~mm
hm~mm~mm, mm, mm~mm
[verse 1]
तू ख़्वाब है या फिर कोई
उतरा फ़लक से चाँद है
एहसास है या फिर मेरी
ख़ामोशियों का जवाब है
देखा तुझे, दिल हो गया
मिलने को बेसबर
[chorus]
पागल मुझे करने लगी
तेरी पहली नज़र
मौसम मेरे बदलने लगी
तेरी पहली नज़र
तेरी पहली नज़र
तेरी पहली नज़र
[post~chorus]
ओ~ओ~ओ, ओ~ओ~ओ
ओ~ओ~ओ, ओ~ओ
ओ~ओ~ओ, ओ, ओ~ओ
आ~आ~आ, आ~आ~आ
आ~आ~आ, आ~आ
ओ, ओ~ओ~ओ, ओ, ओ~ओ
[verse 2]
बेताब हूँ ये सोच के
तुझे मेरे दिल से मिलाऊँगा
तू देखना क़िस्मत मेरी
हाथों से तेरे लिखाऊँगा
तस्वीर से तक़दीर तक
तुझको हक़ीक़त बनाऊँगा
हासिल हुई हर चीज़ मैं
तेरी हँसी पर लुटाऊँगा
ये बेचैनियाँ होंगी ख़तम
चेहरा तेरा देख कर
[chorus]
हर साँस में उतरने लगी
तेरी पहली नज़र
पागल मुझे करने लगी
तेरी पहली नज़र
[bridge]
मेरे बदन में धड़कने लगी है
सुबह~शाम से रात भर
जैसे हवा में महकने लगी है
गई है रगों में उतर
[outro]
तेरी पहली नज़र (ओ~ओ~ओ, ओ~ओ~ओ; ओ~ओ~ओ, ओ~ओ)
तेरी पहली नज़र (ओ~ओ~ओ, ओ, ओ~ओ)
तेरी पहली नज़र (आ~आ~आ, आ~आ~आ; आ~आ~आ, आ~आ)
तेरी पहली नज़र (ओ, ओ~ओ~ओ, ओ, ओ~ओ)
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu trampled by turtles - wait so long (live at first avenue)
- lirik lagu andre swish - level up
- lirik lagu kiryu (visual kei) - kogarashi -sairoku- (凩-再録-)
- lirik lagu fuerza regida - tu sancho (apple music live)
- lirik lagu nubinelma fernandes - essência da criação dedicada ao criador
- lirik lagu buck mccoy - paris texas man
- lirik lagu the chainsmokers - smooth (demo)
- lirik lagu 03osc - do my dance ! (nitecore)
- lirik lagu korasua - skyscraper3000
- lirik lagu brendan murray (irl) - here to stay