lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu raftaar - beshaq

Loading...

[hook: yunan]
बेशक से हम काम मिले
बेशक सइ काम बात
बेशक से ये दिल जले
गुजरे न ये रात

बेशक से हम काम मिले (बेशक से हम काम मिले)
बेशक से काम बात (बेशक से काम बात)
बेशक से ये दिल जले (बेशक से ये दिल जले)
गुजरे न ये रात रात रात (गुजरे न ये रात)

[verse 1: raftaar]
कल रात से आज रात तक
100 बार देखा last seen
बना last seen जब सात दिन
अब आठ दिन से बात नहीं
तेरी आंटी ने बात की
तेरी माँ से तेरे हाथ की
पर हाँ नहीं करने वाली छोड़ेगी तू साथ नहीं
काफी है ये दिल साला काफी सही
दिल साला काफिर है यह
दिल साला माफ़ी भी दे
डर से ये न भी करे
डरना ये हामी भरे
दिल मेरा बजता है दिल में ही तेरे
तू दिल की तलाशी टू ले

हाँ मई बेश्बर हाँ मई बेखबर
मुझे न पता तू है कहा
तू देती न ये खबर (ये खबर)
लगे मुझे एक ही डर
बने न तू गैर पे कल
जल्दी से आजा जो आना मुनासिफ
या आजा न देर से चल

[hook: yunan]
बेशक से हम काम मिले
बेशक से काम बात
बेशक से ये दिल जले
गुजरे न ये रात

बेशक से हम काम मिले (बेशक से हम काम मिले)
बेशक से काम बात (बेशक से काम बात)
बेशक से ये दिल जले (बेशक से ये दिल जले)
गुजरे न ये रात रात रात (गुजरे न ये रात)

[verse 2: yunan]
hold up, तेरी बातों में खोया मैं रातों न सोया मैं
hold up, तेरी यादों में जियूं मैं तभी न रोया मैं
कौन अब, सुनेगा गुज़ारिशें ये
और अब, तू भी जाने साज़िशें ये

पूरी ख्वाहिशों से आगे लगे मुझे तू ही
क़ाबिल~इ~तारीफ ऐ तेरी साड़ी खूबी
तेरी चाहतों को जानू मैं बखूबी
yea..

इतना बता दो कब लौटोगी
याद दिला दो नमी होठों की
छोड़ दे यारियां मुखौटो की

(all you need is me)
(all you need is me)

[hook: yunan]
बेशक से हम काम मिले
(बेशक से हम काम मिले)
बेशक से काम बात
(बेशक से काम बात)
बेशक से ये दिल जले
(बेशक से ये दिल जले)
गुजरे न ये रात रात रात
(गुजरे न ये रात)

बेशक से हम काम मिले
(बेशक से हम काम मिले)
बेशक से काम बात
(बेशक से काम बात)
बेशक से ये दिल जले
(बेशक से ये दिल जले)
गुजरे न ये रात रात रात
(गुजरे न ये रात)

[outro: raftaar & yunan]
इंतज़ार से न इम्तेहान है
इस क़दर न मेरी जाना जान ले

इस सुबह से एक दुआ क़बूल कर
इश्क़ है गलत तो आजा तू भी एक भूल कर
इस सुबह से एक दुआ क़बूल कर
इश्क़ है गलत तो आज तू भी एक भूल कर


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...