lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu raajeev v bhalla - hai tu

Loading...

आ सजना इन नैनन में पलक ढाँक तोहे लूँ
ना मैं देखूँ ग़ैर को ना तोहे देखन दूँ
काजर डारूँ किरकिरा जो सुरमा दिया ना जाए
जिन नैनन में पी बसे दूजा कौन समाए, दूजा कौन समाए

मन के मैदान में ख़ाबों का कारवाँ है तू, है तू
मेरी सारी ज़मीं और सारा आसमाँ है तू, है तू

होंठों की हँसी भी तू, आँखों का खारा पानी तू, है तू
खोई हुई राहों में सूरत जानी~पहचानी तू, है तू
मन के मैदान में ख़ाबों का कारवाँ

बर्फ़ों सा लागे है तेरा छूना, मेरी सर्दियाँ तू (सर्दियाँ तू)
बर्फ़ों सा लागे है तेरा छूना, मेरी सर्दियाँ तू (सर्दियाँ तू)
अपने ही मन पे चलती है जो ना, ऐसी मर्ज़ियाँ तू (मर्ज़ियाँ तू)

कभी ज़िद्दी, बेसबर कभी, अभी~अभी सी तू
मिलकर इतना क्यूँ लगती है कभी~कभी सी तू?

मेरे सपनों के सितारे तेरी ज़मीं पे
तू नहीं तो मैं कहाँ? तू नहीं तो मैं कहाँ?

होंठों की हँसी भी तू, आँखों का खारा पानी तू, है तू
खोई हुई राहों में सूरत जानी~पहचानी तू, है तू (है तू)

मन के मैदान में ख़ाबों का कारवाँ है तू, है तू
मेरी सारी ज़मीं और सारा आसमाँ है तू, है तू


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...