![lirik.web.id](https://lirik.web.id/tema/logo.png)
lirik lagu pritam - tujhe sochta hoon
तुझे सोचता हूँ मैं शाम-ओ-सुबह
इससे ज़्यादा तुझे और चाहूँ तोह क्या
तेरे ही ख्यालों में डूबा रहा
इससे ज़्यादा तुझे और चाहूँ तोह क्या
बस सारे गम में जाना
संग हूँ तेरा
हर इक मौसम में जाना
संग हूँ तेरे
अब इतने इंतिहां भी
न ले मेरे
आ..संग हूँ तेरे
आ..संग हूँ तेरे
आ..संग हूँ तेरे
मेरी धड़कनों में
ही तेरी सदा
इस कदर तू मेरी
रूह में बस गया
तेरी यादों से
कब रहा में जुड़ा
वक़्त से पूछ ले
वक़्त मेरा गवाह
बस सारे गम में जाना
संग हूँ तेरा
हर इक मौसम में जाना
संग हूँ तेरे
अब इतने इंतिहां भी
न ले मेरे
आ..संग हूँ तेरे
आ..संग हूँ तेरे
आ..संग हूँ तेरे
तू मेरा ठिकाना
मेरा आशियाना
ढले शाम जब भी
मेरे पास आना
है बाहों में रहना
कहीं अब न जाना
हूँ महफूज़ इनमे
बुरा है ज़माना
बस सारे गम में जाना
संग हूँ तेरा
हर इक मौसम में जाना
संग हूँ तेरे
अब इतने इंतिहां भी
न ले मेरे
आ..संग हूँ तेरे
आ..संग हूँ तेरे
आ..संग हूँ तेरे
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu mine - einfach so
- lirik lagu steve aoki & lil uzi vert - smoke my dope
- lirik lagu colin buchanan - everybody get ready
- lirik lagu 그리 (gree) - you can't go
- lirik lagu angelthefiend - fiendnthebox
- lirik lagu маленький ярче (malenkyi yarche) - лотос (lotus)
- lirik lagu feid - ahora
- lirik lagu scarface - gone (keep it movin alternate version)
- lirik lagu royal thunder - the well
- lirik lagu the ritchie family - life is music