lirik lagu pritam - main tera rasta dekhunga
[ vishal mishra, shreya ghoshal, shadab faridi & altamash faridi “main tera rasta dekhunga” के बोल]
[intro]
जो भी हो चाहे वजह तेरे जाने की
जो भी हो चाहे वजह तेरे जाने की
मैं दुआ माँगूँ तेरे लौट आने की
मैं दुआ माँगूँ तेरे लौट आने की
रब की आदत है मुझको आज़माने की
रब की आदत है मुझको आज़माने की
सुन ले, मेरी भी ज़िद है तुझको पाने की
सुन ले, मेरी भी ज़िद है तुझको पाने की
[chorus]
मैं तेरा रस्ता देखूँगा, मैं तेरा रस्ता देखूँगा
मैं तेरा रस्ता देखूँगा, मैं तेरा रस्ता देखूँगा
मैं तेरा रस्ता देखूँगा, मैं तेरा रस्ता देखूँगा
मैं तेरा रस्ता देखूँगा, मैं तेरा रस्ता देखूँगा
[verse 1]
सौ बरस गिन के भी एक पल जानेंगी
ढीठ आँखें मेरी हार ना मानेंगी
ओ, सौ बरस गिन के भी एक पल जानेंगी
ढीठ आँखें मेरी हार ना मानेंगी
आईने में चाहे ख़ुद को ना पहचानें
भीड़ में भी तुझ को ठीक पहचानेंगी
[verse 2]
सब्र करने का पाया मैंने तोहफ़ा है
सब्र करने का पाया मैंने तोहफ़ा है
या सज़ा पाई मैंने दिल लगाने की
या सज़ा पाई मैंने दिल लगाने की
[pre~chorus]
जाँ में जब तक है मेरी जाँ
दम में जब तक है मेरे दम
तब तलक दम ना तोड़ूँगा
मैं तेरा रस्ता देखूँगा
[chorus]
मैं तेरा रस्ता देखूँगा, मैं तेरा रस्ता देखूँगा
मैं तेरा रस्ता देखूँगा, मैं तेरा रस्ता देखूँगा
मैं तेरा रस्ता देखूँगा, मैं तेरा रस्ता देखूँगा
मैं तेरा रस्ता देखूँगा, मैं तेरा रस्ता देखूँगा
मैं तेरा रस्ता देखूँगा, मैं तेरा रस्ता देखूँगा
मैं तेरा रस्ता देखूँगा, मैं तेरा रस्ता देखूँगा
[pre~chorus]
जाँ में जब तक है मेरी जाँ
दम में जब तक है मेरे दम
तब तलक दम ना तोड़ूँगा
मैं तेरा रस्ता देखूँगा
[chorus]
मैं तेरा रस्ता देखूँगा, मैं तेरा रस्ता देखूँगा
मैं तेरा रस्ता देखूँगा, मैं तेरा रस्ता देखूँगा
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu rekswav - tell me
- lirik lagu exhvust - мёртвые не умирают (the dead don't die)
- lirik lagu enock (fra) - fck tes pussy qui m’appellent!
- lirik lagu yung princey - messy, pt. 2
- lirik lagu dahgraham - haybales & tumbleweeds
- lirik lagu 2donly - козырь
- lirik lagu vishal & shekhar - sher khul gaye (from "fighter")
- lirik lagu tvslym - mister money
- lirik lagu vaishalini - feel the shame
- lirik lagu madkid - fly