lirik lagu pritam - haan tum ho
हाँ तुम हो, ना तुम हो
तुम हो ख़ामोशी मेरी
चाहे बोलो या ना बोलो
तुम तो रहोगी मेरी
तुम तो रहोगी मेरी
तुम तो रहोगी मेरी
मेरे रास्ते को तुम चुरा के
अब राह में अपनी मिला दो
जहाँ मिल सके साया तुम्हारा
वहीं साथ में थोड़ी जगह दो
तुम जहाँ कहोगी, वहीं पे मिलूँगा
मैं यक़ीं हूँ, तेरे साथ ही रहूँगा
तेरा होके, तेरा बनके
तुम हो तो मैं हूँगा
रहनी ज़रूरत तेरी
चाहे बोलो या ना बोलो
तुम तो रहोगी मेरी
तुम तो रहोगी मेरी
तुम तो रहोगी…
तुम तो रहोगी मेरी
तेरे साथ है मेरे साल वो ख़्वाब से
तेरे साथ है मेरी ख़्वाहिशें ये
हारे, हारे, हारे दो नैना, दिल हारे~हारे
फ़िके, फ़िके, फ़िके बिन तेरे रंग मेरे सारे
हारे, हारे, हारे दो नैना, दिल हारे~हारे
फ़िके, फ़िके, फ़िके बिन तेरे रंग मेरे सारे
तुम हो तो मैं हूँगा
रहनी ज़रूरत तेरी
चाहे बोलो या ना बोलो
तुम तो रहोगी मेरी
तुम तो रहोगी मेरी
तुम तो रहोगी…
तुम तो रहोगी मेरी
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu shard - pop
- lirik lagu jenny "la sexy voz" - los blue prints
- lirik lagu oggy nilz - en balade
- lirik lagu fvme - want the smoke
- lirik lagu gb - htb: reset
- lirik lagu shaba stele - hey kalanga girl (i heard you dont dribble)
- lirik lagu adolphus hailstork - longing
- lirik lagu worriers - enough
- lirik lagu eli fross - best in da game
- lirik lagu isaac dennison - ocean