
lirik lagu pritam & kk - aur tanha
Loading...
तू ही तो है, तू ही तो है
हर पल ही तेरी बातों में गुज़रता
इतना क्यूँ मेरे साथ आई तू?
तू ना जाने, तू ना जाने
हर पल में तू है मैं हूँ या है रस्ता
इतना क्यूँ मुझको दूर लाई तू?
ना मैं वादा करता हूँ
ना मैं भूला करता
तू है तो सब रस्तों पे
मैं क्या ढूँढा करता
यूँ तेरा होना भी और तन्हा करता
तू ही तो है, तू ही तो है
जो हँसते हँसते आँखें भर सकती है
अब इतनी तो पहचान हो गई
नहीं है तो नहीं है तू
अब छोड़ा है तो सच में छोड़ दे मुझको
क्यूँ हर पल की मेहमान हो गई
मैं यूँ तन्हा जीता हूँ
जैसे कोई मरता
ये भी कोई होना है
जो है आँखें भरता
यूँ तेरा होना भी और तन्हा करता
और तन्हा करता
और तन्हा करता
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu mc anjim - minha cara fechada
- lirik lagu ñu (españa) - el juglar
- lirik lagu vlad flueraru - aproape | home delivery #1
- lirik lagu soph aspin - excuses
- lirik lagu roman pole - envy
- lirik lagu le$ (boss hogg outlawz) - 6 am
- lirik lagu bankz talio - w a z e
- lirik lagu elenco de “na pele” - absolvição
- lirik lagu brous one & dennis da menace - bombentest
- lirik lagu ndinezulu - butterflies