lirik lagu pritam & arijit singh - hawayein (from "jab harry met sejal")
तुझको मैं रख लूँ वहाँ
जहाँ पे कहीं है मेरा यकीन
मैं जो तेरा ना हुआ
किसी का नहीं, किसी का नहीं
ले जायें जाने कहाँ हवाएँ, हवाएँ
ले जायें तुझे कहाँ हवाएँ, हवाएँ?
बेगानी हैं ये बाघी हवाएँ, हवाएँ
ले जायें मुझे कहाँ हवाएँ, हवाएँ?
ले जायें जाने कहाँ
ना मुझको खबर, ना तुझको पता
ओ-ओ-ओ (हवाएँ, हवाएँ)
ओ-ओ-ओ (हवाएँ, हवाएँ)
ओ-ओ-ओ (हवाएँ, हवाएँ)
ओ-ओ-ओ, ओ-ओ, ओ-ओ-ओ (हवाएँ, हवाएँ)
बनाती है जो तू
वो यादें, जाने संग मेरे कब तक चले
इन्ही में तो मेरी
सुबह भी ढले, शामें ढले, मौसम ढले
खयालों का शहर
तू जाने, तेरे होने से ही आबाद है
हवाएँ हक में
वो ही हैं, आते-जाते जो तेरा नाम लें
देती हैं जो सदाएँ हवाएँ, हवाएँ
ना जाने क्या बताएँ हवाएँ, हवाएँ
ले जायें तुझे कहाँ हवाएँ, हवाएँ?
ले जायें मुझे कहाँ हवाएँ, हवाएँ?
ले जायें जाने कहाँ
ना मुझको खबर, ना तुझको पता
चेहरा क्यूँ मिलता तेरा, यूँ ख़्वाबों से मेरे?
ये क्या राज़ है?
कल भी मेरी ना थी तू
ना होगी तू कल, मेरी आज है
तेरी है, मेरी सारी वफ़ाएँ, वफ़ाएँ
माँगी है तेरे लिए दुवाएँ, दुवाएँ
ले जायें तुझे कहाँ हवाएँ, हवाएँ?
ले जायें मुझे कहाँ हवाएँ, हवाएँ?
ले जायें जाने कहाँ (हवाएँ, हवाएँ)
ले जायें तुझे कहाँ (हवाएँ, हवाएँ)?
ले जायें जाने कहाँ (हवाएँ, हवाएँ)
ले जायें तुझे कहाँ (हवाएँ, हवाएँ)?
ले जायें जाने कहाँ (हवाएँ, हवाएँ)
ले जायें मुझे कहाँ (हवाएँ, हवाएँ)?
ले जायें जाने कहाँ (हवाएँ, हवाएँ)
ले जायें मुझे कहाँ (हवाएँ, हवाएँ)?
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu absofacto - backfire
- lirik lagu nebrosky - угроза (ugroza)
- lirik lagu carlos right feat. juan magán - se lo robó
- lirik lagu увула - v lichku
- lirik lagu sean dagher - leave her, johnny
- lirik lagu gr - kom hit
- lirik lagu awfultune - lvr boy
- lirik lagu feint - vagrant
- lirik lagu kiwi - emotional support
- lirik lagu deran boom - жизни нет (no life)