lirik lagu pritam & arijit singh - hawayein
तुझको मैं रख लूँ वहाँ
जहाँ पे कहीं है मेरा यकीं
मैं जो तेरा ना हुआ
किसी का नहीं
किसी का नहीं
ले जायें जाने कहाँ हवाएँ, हवाएँ
ले जायें तुझे कहाँ हवाएँ, हवाएँ?
बेगानी हैं ये बाघी हवाएँ, हवाएँ
ले जायें मुझे कहाँ हवाएँ, हवाएँ?
ले जायें जाने कहाँ
ना मुझको खबर, ना तुझको पता
(हवाएँ, हवाएँ)
(हवाएँ, हवाएँ)
(हवाएँ, हवाएँ)
(हवाएँ, हवाएँ)
बनाती है जो तू
वो यादें, जाने संग मेरे कब तक चले
इन्ही में तो मेरी
सुबह भी ढले, शामें ढले, मौसम ढले
ख्यालों का शहर
तू जाने तेरे होने से ही आबाद है
हवाएँ हक में
वो ही हैं आते-जाते जो तेरा नाम लें
देती हैं जो सदाएँ हवाएँ, हवाएँ
ना जाने क्या बताएँ हवाएँ, हवाएँ
ले जायें तुझे कहाँ हवाएँ, हवाएँ?
ले जायें मुझे कहाँ हवाएँ, हवाएँ?
ले जायें जाने कहाँ
ना मुझको खबर, ना तुझको पता
चेहरा क्यूँ मिलता तेरा, यूँ ख़्वाबों से मेरे?
ये क्या राज़ है?
कल भी मेरी ना थी तू
ना होगी तू कल, मेरी आज है
तेरी है, मेरी सारी वफ़ाएँ, वफ़ाएँ
माँगी है तेरे लिए दुवाएँ, दुवाएँ
ले जायें तुझे कहाँ हवाएँ, हवाएँ?
ले जायें मुझे कहाँ हवाएँ, हवाएँ?
ले जायें जाने कहाँ (हवाएँ, हवाएँ)
ले जायें तुझे कहाँ (हवाएँ, हवाएँ)?
ले जायें जाने कहाँ (हवाएँ, हवाएँ)
ले जायें तुझे कहाँ (हवाएँ, हवाएँ)?
ले जायें जाने कहाँ (हवाएँ, हवाएँ)
ले जायें मुझे कहाँ (हवाएँ, हवाएँ)?
ले जायें जाने कहाँ (हवाएँ, हवाएँ)
ले जायें मुझे कहाँ (हवाएँ, हवाएँ)?
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu ftgrecordz - $ol€
- lirik lagu alyssa joseph - leaning
- lirik lagu vegedream - obscure 2
- lirik lagu inspace - ne dogorim
- lirik lagu pretty vile - idol behaviour
- lirik lagu before you exit - we're gonna be alright
- lirik lagu l'inconnu25 - satane
- lirik lagu andy mineo - i don’t need you (demo).wav
- lirik lagu payson - made me insane
- lirik lagu piano bar fight - the twist