lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu pritam, arijit singh & sandeep shrivastava - aur mohabbat kitni karoon

Loading...

[pritam, arijit singh & sandeep shrivastava “aur mohabbat kitni karoon” के बोल]

[verse 1]
एहसास हो या न हो
इज़हार हो या न हो
तेरे बिन मैं रह ना पाता हूँ
ये तुझसे कह ना पाता हूँ

[chorus]
मैं और मोहब्बत कितनी करूँ
इतनी तो मोहब्बत करता हूँ
मैं और मोहब्बत कितनी करूँ
इतनी तो मोहब्बत करता हूँ

[verse 2]
मेरी साँस तुझसे है
मेरी जान तुझसे है
तू ना हो तो डर सा जाता हूँ
जीते~जी मैं मर सा जाता हूँ

[chorus]
मैं और मोहब्बत कितनी करूँ
इतनी तो मोहब्बत करता हूँ
मैं और मोहब्बत कितनी करूँ
इतनी तो मोहब्बत करता हूँ
[post~chorus]
[?]

[bridge]
मैं बस इतनी फ़रियाद करूं कि
आँखें ना नम हो मेरी तेरी यादों में
ना ही तू जुदा हो कभी सूनी रातों में
फिर भी उठकर जाना तेरा और ना आना तेरा
धोखे के हैं नए सलीके
तभी कहूं मैं कि

[verse 3]
इकरार हो या नो
तक़रार तुझसे ना हो
तू मेरी यार हो या ना हो
बस ग़ैर मुझसे ना हो
मैं कल भी तुझसे था राज़ी
मैं आज भी हामी भरता हूँ

[chorus]
मैं और मोहब्बत कितनी करूँ
इतनी तो मोहब्बत करता हूँ
मैं और मोहब्बत कितनी करूँ
इतनी तो मोहब्बत करता हूँ

[outro]
[?]


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...