lirik lagu prayas rokde - mashwara
Loading...
होठों से निकल कर रूह तक
पहुँचना है ये बात तो तय है।
सफर जो भी हो क्या फर्क़ है नभ
इत्मीनान ना सही तो बामुश्किल हो जाएँ।
बेहद मामूली से लगते
कुछ खयालों ने सोचा
क्यूँ न कभी गुच्छा बन
एक खूबसूरत ग़ज़ल हो जाएं।
बेहद मामूली से लगते
कुछ खयालों ने सोचा।
बंजर मैदानों पर मुरझा कर दम तोड़ देना
नहीं है अपनी फितरत
अब वक़्त है के मिल कर
एक लहलहाती फसल हो जाएँ।
बेहद मामूली से लगते
कुछ खयालों ने सोचा।
पन्ने~किताबों में पड़े~पड़े
ज़रा फर्जी से मालूम देते हैं
कभी होठों से छू ले कोई
तो हम भी दर असल हो जाएँ।
बेहद मामूली से लगते
कुछ खयालों ने सोचा।
दो पल रुक कर कोई राही
कभी हम पे भी तो सजदा करे।
कभी हम भी तो संजीदा हो कर
इबादत की नसल हो जाएँ।
.
बेहद मामूली से लगते,,
कुछ महीन खयालों ने सोचा
क्यूँ न कभी गुच्छा ब
एक खूबसूरत ग़ज़ल हो जाएं।
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu ege zulu - swengari pt3 (fantasiaa)
- lirik lagu tri suaka - aku bukan jodohnya
- lirik lagu dream control - as before
- lirik lagu sliggity slime - me and you
- lirik lagu the teardrop explodes - sex (pussyface)
- lirik lagu logan182 - man down
- lirik lagu mind spiders - more than you
- lirik lagu tiny ruins - holes in my pockets
- lirik lagu björk - alarm call (rhythmic phonetics mix)
- lirik lagu silverflames - sunset