lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu parv music, sicklot & aryxn - balma

Loading...

[chorus: parv music & sicklot]
ओ मेरी बलमा~बलमा yeah, है तुझे करना~करना क्या?
क्यूँ मुझे आँखें दिखाती, है मुझे मरना~मरना (आंह)
मै थोड़ा बेपरवाह~परवाह सा, मुझे ऐसे तड़पा~तड़पा ना
मिलता नी मुझको ये घर कहाँ, तुझपे उड़ाता खर्चा
ना है तुझे कोई अंदाज़ा, तेरे पीछे घूमूँ अंधा सा
बंद करे बैठी है दरवाज़ा, बंद करे बैठी है दरवा— (आंह)
तुझपे क्यूँ शर्मा शर्माता, लड़का मै वर्मा~वर्मा का
ऐसे मेरी जान तू ना सर खाना, तू ही तो बलमा~बलमा, आं

[verse 1: parv music]
ओ आँखों में तेरी जो है ये काजल लगा (आंह)
मुझको धीरे~धीरे रही पागल बना (आंह)
पागल~पना बढ़ता जा रहा पागल~पना
तूने क्यों ना इस धड़कन का आदर करा (yeah, yeah)
आजा ज़रा, पास मेरे तुझे बैठाऊँ तो (yeah, yeah)
कहना ज़रा, दिल में मेरे जो कह पाऊँ तो (yeah, yeah)
जब से तूने छुआ मुझे मैं सहमा हूँ (आंह)
रह लूंगा कुछ तेरे बिना, अब रह पाऊँ तो

[chorus: parv music & sicklot]
ओ मेरी बलमा~बलमा yeah, है तुझे करना~करना क्या?
क्यूँ मुझे आँखें दिखाती, है मुझे मरना~मरना (आंह)
मै थोड़ा बेपरवाह~परवाह सा, मुझे ऐसे तड़पा~तड़पा ना
मिलता नी मुझको ये घर कहाँ, तुझपे उड़ाता खर्चा
ना है तुझे कोई अंदाज़ा, तेरे पीछे घूमूँ अंधा सा
बंद करे बैठी है दरवाज़ा, बंद करे बैठी है दरवा— (आंह)
तुझपे क्यूँ शर्मा शर्माता, लड़का मै वर्मा~वर्मा का
ऐसे मेरी जान तू ना सर खाना, तू ही तो बलमा~बलमा, आं
[verse 2: sicklot]
सुबह उठा सरका~सरका हाँ, तूने छुआ बंदा सनका yeah
कहती मुझे धन कहाँ, धन कहाँ, फेके तो तू मैंने बोला उसको के धनिया हाँ
बलमा नी gold digger, बलमा के goals bigger
वो समझे की डरता मैं उससे, मुझे उसकी सोच से डर
अब ना तू मेरे सर पे नाच, कर ना मुझे अनदेखा
सारे करें यहाँ पे बातें मुझसे, तू भी करती मेरे मन से बात
ओ, सुने मुझे सारे लोग
तेरे सामने मैं चुप, सबके सामने रहा बोल
पता ना ये मन कहाँ लगेगा
बलमा अब तू ही है सवेरा
मन को मेरे इतनी तू भाती हाँ
पर बलमा तू आखिर में चाहती क्या?

[chorus: parv music & sicklot]
ओ मेरी बलमा~बलमा yeah, है तुझे करना~करना क्या?
क्यूँ मुझे आँखें दिखाती, है मुझे मरना~मरना (आंह)
मै थोड़ा बेपरवाह~परवाह सा, मुझे ऐसे तड़पा~तड़पा ना
मिलता नी मुझको ये घर कहाँ, तुझपे उड़ाता खर्चा
ना है तुझे कोई अंदाज़ा, तेरे पीछे घूमूँ अंधा सा
बंद करे बैठी है दरवाज़ा, बंद करे बैठी है दरवा— (आंह)
तुझपे क्यूँ शर्मा शर्माता, लड़का मै वर्मा~वर्मा का
ऐसे मेरी जान तू ना सर खाना, तू ही तो बलमा~बलमा, आं


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...