lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu papon - tu chale toh

Loading...

आसमां पे जिंदा मैं
इक परिंदा मैं
चल चलूँ जहाँ तू कहे

रास्तों पे तेरा ही
बनके हमराही
चल चलूँ जहाँ तू कहे
आसमां पे जिंदा मैं
इक परिंदा मैं
चल चलूँ जहाँ तू कहे
छोटे से बहाने पे
इक बुलावे पे
चल चलूँ जहाँ तू कहे

साथ में जो बहे
किनारे मिलेंगे कभी
साथ में शिलशिले बढ़ा ले
अगर तो क्या हो गम फिर
तू चले तो
होश खो के चल दूं
मैं भी खुमार में

तू चले तो
आओ आओ चले तो
तू चले तो ख्वाब जैसे
eshn forever
मंजर हो इंतजार में
तू चले तो
मिलेंगे जीने के बहाने सौ

जाना है कहाँ जी
क्यूँ हो परेशां जी
सोचेंगे सफ़र में ही हम
नाम की है मंजिल
होना हो ये हासिल
देखेंगे सफ़र में ही हम

तो भला क्या गिला
की देर से तू क्यूँ मिला
राह पर हमसफ़र
तो क्या हो गम फिर
तू चले तो
होश खो के चल दूं
मैं भी खुमार में

तू चले तो
आओ आओ चले तो
तू चले तो ख्वाब जैसे
मंजर हो इंतजार में
तू चले तो
मिलेंगे जीने के बहाने सौ

यूँ तो हूँ मुसाफिर मैं
तेरी खातिर मैं
चल चलूँ जहाँ तू कहे
रास्तों पे तेरा ही
बनके हमराही
चल चलूँ जहाँ तू कहे
जहाँ तू कहे.


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...