lirik lagu panther (ind) - rang
[panther “rang” के बोल]
[verse 1]
अलग है तू, अंधेरे में चमकता रंग है
तू धूप की सफेदी, आजा मुझको रंग दे
वो पूछती है, “क्या अलग है मुझमें?”
मैं बोला, “तुम, हुबहू तुम्हारे जैसे लगते”
खुश तुम्हारे साथ ही है पर जिंदगी में तंग है
बाहों में तेरी सुकून, तू जितनी दूर है उतनी जंग है
ज़्यादा मिलती रहती है तू, फिर भी तेरा मिलना कम है
देखे ज़रा सा कोई तुझे तो इस चेहरे पे शिकन है
इतना डरता तुमको खोने से
हाँ, इतना डरता तुमको खोने से
इतना डरता तुमको खोने से
इतना डरता खोने से कि हर समय लगे i need to be around
जब हो ग़म, तुझे समेट लूँ और कसके फिर छिपाऊँ
तेरे नखरे, तेरे शशके अपने कंधे पे उठाऊँ
हल्की है वज़न में फिर भी हल्के में ना लेना चाहूँ
मैं इतना तेरा हो चुका हूँ
अब बता तो क्या ही मैं बताऊँ
तू समेटे तो मैं सच में लिपटता हूँ
बिगड़ जाती तुझसे तभी बिगड़ता हूँ
सिर्फ तुमसे संवरता हूँ
[chorus]
मुझे रंग दे अपने रंग में साथी
रंग दे अपने रंग में साथी
ले चल अपने संग में कहीं दूर
मुझे रंग दे अपने रंग में साथी
रंग दे अपने रंग में साथी
ले चल अपने संग में कहीं दूर
[verse 2]
ताकु तुम्हें जैसे देखा ऐसा नहीं कभी कुछ
गलत हम लेकिन हमेशा सही तुम
छूने से डरूँ, जाओ ना टूट कहीं तुम
मानो ना मानो, मैं मनाता जाऊँ, ना रूठ कहीं तुम
देखो और थको देखते~देखते
कितनी गहरा है प्यार, ये कितना पानी और रेत है
कितना तेरे है साथ, तू सच है एक ही अनेक में
ज़िंदा पकड़ता प्यार पर करके राख ये छोड़ दे
जला दे और छोड़ मुझे जलता हुआ
आग है तेरी मुझ में तभी हूँ मैं बनता धुआँ
और अगर रात हो तेरे संग, तेरी बाहों में रहूँ मैं
मेरा बस चलता तो मैं ना कभी करता सुबह
तुझसे दूरी रखता तो मैं लगता सूरज ढलता हुआ
तुझसे दूरी रखता हूँ तो लगता कि मैं करता गुनाह
तुझसे दूरी रखता हूँ तो लगता मुझको सदमा हुआ
तुझसे दूरी रखता हूँ तो मैं हुआ पर हम ना हुआ
ना~ना, ना~ना
[chorus]
मुझे रंग दे अपने रंग में साथी
रंग दे अपने रंग में साथी
ले चल अपने संग में कहीं दूर (रंग दे साथी)
मुझे रंग दे अपने रंग में साथी
रंग दे अपने रंग में साथी
ले चल अपने संग में कहीं दूर (रंग दे साथी)
[outro]
मुझे रंग दे, मुझे रंग दे
मुझे रंग दे (अपने रंग में साथी), मुझे रंग दे
मुझे रंग दे अपने रंग में साथी, रंग दे साथी, रंग दे साथी
मुझे रंग दे, मुझे रंग दे
मुझे रंग दे (अपने रंग में साथी), मुझे रंग दे
मुझे रंग दे अपने रंग में साथी, रंग दे साथी, रंग दे साथी
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu astral one - high tech low life
- lirik lagu lil r jab - love again (too late)
- lirik lagu priscitouf the first - zela zela
- lirik lagu roy bailey and leon rosselson - invisible married breakfast blues
- lirik lagu code80 - yetti
- lirik lagu karen dió - stupid
- lirik lagu dwandonly - anime is life!
- lirik lagu z8 (deu) - pushe to the limit
- lirik lagu stellar maris - viajante no tempo
- lirik lagu dale kerrigan - fascia