lirik lagu pankaj udhas - yaad
रात ऐसे बिताई है…
रात ऐसे बिताई है, तुम्हें याद किया है
रात ऐसे बिताई है, तुम्हें याद किया है
जब नींद ना आई है, तुम्हें याद किया है
जब नींद ना आई है, तुम्हें याद किया है
गा रे गा, गा रे गा
सा रे गा रे गा, गा रे गा
मा धा नि सा नि धा, नि धा
मा पा नि धा नि सा
हर शाम किसी आस की दहलीज़ पे दिल ने
हर शाम किसी आस की दहलीज़ पे दिल ने
जब शम्मा जलाई है, तुम्हें याद किया है
जब शम्मा जलाई है, तुम्हें याद किया है
रात ऐसे बिताई है, तुम्हें याद किया है
जब भी किसी पागल ने कहीं रेत पे घर की
जब भी किसी पागल ने कहीं रेत पे घर की
तस्वीर बनाई है, तुम्हें याद किया है
तस्वीर बनाई है, तुम्हें याद किया है
रात ऐसे बिताई है, तुम्हें याद किया है
तन्हाई की सन्नाटों~भरी रातों में तुम बिन
तन्हाई की सन्नाटों~भरी रातों में तुम बिन
जब जाँ पे बन आई है, तुम्हें याद किया है
जब जाँ पे बन आई है, तुम्हें याद किया है
रात ऐसे बिताई है, तुम्हें याद किया है
जब नींद ना आई है, तुम्हें याद किया है
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu capo - meer
- lirik lagu lawrence rothman - poster child
- lirik lagu jjfromeden - you won the race
- lirik lagu gökhan kırdar - utanış
- lirik lagu barley passable - i know you know
- lirik lagu hurcker - nofeelings.23
- lirik lagu calabasas - stressed out
- lirik lagu tvinna - irwahhên
- lirik lagu ian - 4
- lirik lagu pixlexia - star