lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu pankaj udhas - gore gal pe kala til

Loading...

[intro]
गोरे गाल पे काला तिल है
गोरे गाल पे काला तिल है
वो लड़की बड़ी चंचल है
दीवाना कर डाला
दीवाना मुझे कर डाला

[pre~chorus]
कभी होश उड़ा ले जाए, हो
कभी होश उड़ा ले जाए
कभी नींद चुरा ले, हाय

[chorus]
दीवाना कर डाला, हाय
दीवाना मुझे कर डाला
गोरे गाल पे काला तिल है

[verse 1]
होंठ गुलाबी, चाल शराबी
नैन हैं उसके तीखे
उसके रूप की धूप के आगे
चाँद~सितारे फीके

[pre~chorus]
उसे देख के कोयल गाए, हो
उसे देख के कोयल गाए
उसे देख के बादल छाए
रूप बड़ा मतवाला, हाय
रूप बड़ा मतवाला
[chorus]
दीवाना कर डाला, हाय
दीवाना मुझे कर डाला
गोरे गाल पे काला तिल है

[verse 2]
फूलों से वो बातें करती
चाँदनी के संग खेले
उसे देख के लग जाते हैं
गीत~ग़ज़ल के मेले

[pre~chorus]
संगीत खनक उठता है, हो
संगीत खनक उठता है
हर गीत महक उठता है
वो मस्ती का प्याला, हाय
वो मस्ती का प्याला

[chorus]
दीवाना कर डाला, होए
दीवाना मुझे कर डाला
गोरे गाल पे काला तिल है

[verse 3]
शायर उस पे गीत लिखे
और गायक तान लगाए
तार सितार के छेड़े संगम
और बाँसुरी गाए
[pre~chorus]
वो फूलों की है वादी, हो
वो फूलों की है वादी
वो परियों की शहज़ादी
प्रेम~रंग रंग डाला
प्रेम~रंग रंग डाला

[chorus]
दीवाना कर डाला, हाय
दीवाना मुझे कर डाला

[outro]
गोरे गाल पे काला तिल है
वो लड़की बड़ी चंचल है
दीवाना कर डाला, हाय
दीवाना मुझे कर डाला
गोरे गाल पे काला तिल है


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...