lirik lagu pankaj udhas - ek husne benaqab
[intro]
एक हुस्न~ए~बेनक़ाब ने मुझसे कहा कि पी
एक हुस्न~ए~बेनक़ाब ने मुझसे कहा कि पी
कल रात ख़ुद शराब ने मुझसे कहा कि पी
एक हुस्न~ए~बेनक़ाब ने मुझसे कहा कि पी
[verse 1]
उसके बदन की शाख़ ने राह मेरी रोक ली
उसके बदन की शाख़ ने राह मेरी रोक ली
राह मेरी रोक ली
[chorus]
होंठों के दो गुलाब ने मुझसे कहा कि पी
होंठों के दो गुलाब ने मुझसे कहा कि पी
कल रात ख़ुद शराब ने मुझसे कहा कि पी
एक हुस्न~ए~बेनक़ाब ने मुझसे कहा कि पी
[verse 2]
रुख़्सार, लब, निगाह, बदन सब शराब थे
रुख़्सार, लब, निगाह, बदन सब शराब थे
सब शराब थे
[chorus]
प्यासे हर एक ख़्वाब ने मुझसे कहा कि पी
प्यासे हर एक ख़्वाब ने मुझसे कहा कि पी
कल रात ख़ुद शराब ने मुझसे कहा कि पी
एक हुस्न~ए~बेनक़ाब ने मुझसे कहा कि पी
[verse 3]
ख़ुशबू~भरे वरक़ थे जो खुलते चले गए
ख़ुशबू~भरे वरक़ थे जो खुलते चले गए
खुलते चले गए
[chorus]
मस्ती~भरी किताब ने मुझसे कहा कि पी
मस्ती~भरी किताब ने मुझसे कहा कि पी
कल रात ख़ुद शराब ने मुझसे कहा कि पी
एक हुस्न~ए~बेनक़ाब ने मुझसे कहा कि पी
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu drum'aturg - я плохая, ты хороший (i’m bad, you’re good) (speed up)
- lirik lagu aftertime - reflection (2021 version)
- lirik lagu hadley fraser - anyone can whistle
- lirik lagu chris rain - idgaf anymore
- lirik lagu pori - espectacular
- lirik lagu norman swag - raw thoughts 8
- lirik lagu leys - je suis
- lirik lagu bexto - apocalypse gear
- lirik lagu tohtori getto - tohtori getto special pt. 3
- lirik lagu ugly (uk) - shepherd's carol