lirik lagu pankaj udhas - chhupana bhi nahin aata
छुपाना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता, जताना भी नहीं आता
हमें तुम से मुहब्बत है, बताना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता, जताना भी नहीं आता
हमें तुम से मुहब्बत है, बताना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता, जताना भी नहीं आता
हथेली पे तुम्हारा नाम लिखते हैं, मिटाते हैं
हथेली पे तुम्हारा नाम लिखते हैं, मिटाते हैं
तुम ही से प्यार करते हैं, तुम ही से ही क्यूँ छुपाते हैं?
तुम ही से ही क्यूँ छुपाते हैं?
ज़ुबाँ पे बात है, लेकिन सुनाना ही नहीं आता
हमें तुम से मुहब्बत है, बताना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता, जताना भी नहीं आता
मुहब्बत कैसे करते हैं कोई तो हम को समझाए
मुहब्बत कैसे करते हैं कोई तो हम को समझाए
कहीं ऐसा ना हो कि प्यार बिन उम्र कट जाए
प्यार बिन उम्र कट जाए
तुम से मिलने का कोई बहाना भी नहीं आता
हमें तुम से मुहब्बत है, बताना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता, जताना भी नहीं आता
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu fy - break it down
- lirik lagu kur - come overnight
- lirik lagu evo the rapper - coffee freestyle
- lirik lagu passion - cry out (live from
- lirik lagu ilayda (deu) - tired of trying
- lirik lagu mateo roswell - jubilaciones
- lirik lagu not koi - you're not making any fucking sense
- lirik lagu colonne - tutto a posto
- lirik lagu the weavers - lulloo lullay
- lirik lagu sai (producer) - lily