lirik lagu pankaj udhas - aajaye kisi din tu
[intro]
आ जाए किसी दिन तू, ऐसा भी नहीं लगता
आ जाए किसी दिन तू, ऐसा भी नहीं लगता
[chorus]
लेकिन वो तेरा वादा झूठा भी नहीं लगता
आ जाए किसी दिन तू, ऐसा भी नहीं लगता
[verse 1]
मिलता है सुकूँ दिल को उस यार के कूचे में
मिलता है सुकूँ दिल को उस यार के कूचे में
हर रोज़ मगर जाना अच्छा भी नहीं लगता
हर रोज़ मगर जाना अच्छा भी नहीं लगता
[chorus]
लेकिन वो तेरा वादा झूठा भी नहीं लगता
आ जाए किसी दिन तू, ऐसा भी नहीं लगता
[verse 2]
देखा है तुझे जब से, बेचैन बहुत है दिल
देखा है तुझे जब से, बेचैन बहुत है दिल
कहने को कोई तुझसे रिश्ता भी नहीं लगता
कहने को कोई तुझसे रिश्ता भी नहीं लगता
[chorus]
लेकिन वो तेरा वादा झूठा भी नहीं लगता
आ जाए किसी दिन तू, ऐसा भी नहीं लगता
[verse 3]
बारे में, क़तील, उसके सोचें भी तो क्या सोचें?
बारे में, क़तील, उसके सोचें भी तो क्या सोचें?
वो ग़ैर नहीं, लेकिन अपना भी नहीं लगता
वो ग़ैर नहीं, लेकिन अपना भी नहीं लगता
[chorus]
लेकिन वो तेरा वादा झूठा भी नहीं लगता
आ जाए किसी दिन तू, ऐसा भी नहीं लगता
आ जाए किसी दिन तू, ऐसा भी नहीं लगता
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu polyana (usa) - loose lines
- lirik lagu qwioh - проблемы (problems)
- lirik lagu krishna met - wh0 !am
- lirik lagu jps (qc) - on a dû
- lirik lagu paravhyna - sho mi
- lirik lagu fordus - falsas ilusiones
- lirik lagu suicidal angels - deathstalker
- lirik lagu jo$h2lit - high hopes
- lirik lagu perro primo & dt.bilardo - rambla
- lirik lagu kayuk - ding dong