lirik lagu pankaj udhas & sadhana sargam - na kajare ki dhar
[chorus]
ना कजरे की धार
ना मोतियों के हार
ना कोई किया सिंगार
फिर भी कितनी सुंदर हो
तुम कितनी सुंदर हो
[chorus]
ना कजरे की धार
ना मोतियों के हार
ना कोई किया सिंगार
फिर भी कितनी सुंदर हो
तुम कितनी सुंदर हो
[chorus]
मन में प्यार भरा
और तन में प्यार भरा
जीवन में प्यार भरा
तुम तो मेरे प्रियवर हो
तुम्हीं तो मेरे प्रियवर हो
[verse 1]
सिंगार तेरा यौवन, यौवन ही तेरा गहना
सिंगार तेरा यौवन, यौवन ही तेरा गहना
तू ताज़गी फूलों की, क्या सादगी का कहना
उड़े ख़ुशबू जब चले तू
उड़े ख़ुशबू जब चले तू, बोले तो बजे सितार
[chorus]
ना कजरे की धार
ना मोतियों के हार
ना कोई किया सिंगार
फिर भी कितनी सुंदर हो
तुम कितनी सुंदर हो
[verse 2]
सारी दुनिया हरजाई, तेरे प्यार में है सच्चाई
सारी दुनिया हरजाई, तेरे प्यार में है सच्चाई
थी पत्थर, तूने छूकर
थी पत्थर, तूने छूकर सोना कर दिया खरा
मन में प्यार भरा और तन में प्यार भरा
[chorus]
जीवन में प्यार भरा
तुम तो मेरे प्रियवर हो
तुम्हीं तो मेरे प्रियवर हो
[verse 3]
तेरा अंग सच्चा सोना, मुस्कान सच्चे मोती
तेरा अंग सच्चा सोना, मुस्कान सच्चे मोती
तेरे होंठ हैं मधुशाला, तू रूप की है ज्योति
तेरी सूरत जैसे मूरत
तेरी सूरत जैसे मूरत, मैं देखूँ बार~बार
[chorus]
ना कजरे की धार
ना मोतियों के हार
ना कोई किया सिंगार
फिर भी कितनी सुंदर हो
तुम कितनी सुंदर हो
[chorus]
मन में प्यार भरा
और तन में प्यार भरा
जीवन में प्यार भरा
तुम तो मेरे प्रियवर हो
तुम्हीं तो मेरे प्रियवर हो
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu фоули.mp3 (fouli.mp3) - διαμαρτυρία (complaint)
- lirik lagu franz lachner - der wunde ritter
- lirik lagu margaret's sick - $7.77
- lirik lagu marnie blake - bad connection
- lirik lagu interpol - toni (jesu
- lirik lagu berith (bra) - ill
- lirik lagu joshua burnside - little blind
- lirik lagu chizdo trepăr - stau în benz
- lirik lagu farasat anees & havi - hum
- lirik lagu nct wish - good morning