lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu सुनयना सरकार (sunayana sarkar) - parchhaayi

Loading...

देखो तो
जो मैं दिखती हूँ
क्या मैं हूँ वही?
जाने ना ये कोई
चेहरे पे पहरें कई हैं
मेरे दिल, छुपके भी
तुझसे कभी छुप ना सकूँगी मैं
सच कहूँगी, ऐ मेरे दिल
है किसका चेहरा वो
देखे है जो मुझको?
ऐ परछाई, बतला दो
कौन हूँ मैं सच में?
ये जहाँ संग दिल बड़ा
चुप हो जा, ऐ दिल
सच ना बताना
पर कभी आए जब सुबह
खिल जाना, ऐ दिल
दुनिया को महकाना
है किसका चेहरा वो
देखे है जो मुझको?
ऐ परछाई, पहचाने ना
क्यों मुझको?
यूँ रहूँ बन~बनके मैं
बनावट की दुनिया में
ऐ परछाई, बतला दो
कौन हूँ मैं सच में?
तू तोड़के ये पिजड़ा
उड़ जा
इस जहाँ में जा बना
तू अपनी जगह
यूँ ना कहूँ दिल की
यूँ ना मैं सुनूँ दिल की
दुनिया की इन राहों पे
चलूँ क्यों मैं?
राहें बनाऊँ मैं
अपना सच बताऊँ मैं
ऐ परछाई, देखो तो
कौन हूँ मैं सच में?
ऐ परछाई, देखो तो
कौन हूँ मैं सच में?


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...