lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu oaff, savera & ankur tewari - teri yeh baatein

Loading...

[savera “teri yeh baatein” के बोल]

[verse 1]
जाने कैसे यूँ बातों ही बातों में आ गए हैं हम यहाँ
कह गए जो तुम आँखों ही आँखों में, हाँ, वो मैंने सुन लिया
भीगी~भीगी सी रात ये, रात ये, बहका~बहका सा समा
ऐसे डूबे हम साथ में (साथ में), हो गए हैं लापता

[chorus]
तेरी ये बातें और मुलाक़ातें
ये आ गए हैं हम कहाँ?
तेरी ये बातें और मुलाक़ातें
कोई बता दे, हम कहाँ?

[verse 2]
जाने कैसे तुम जाने~अनजाने में मिल गए मुझे यहाँ
ले चली डगर, मानो ना, मानो ये, अनजानी सी जगह
ऐसा पहले हुआ नहीं, न कभी, जो हुआ है इस दफ़ा (जो हुआ है इस दफ़ा)
जाने कैसे हम जाने~अनजाने में हो गए हैं गुमशुदा

[chorus]
तेरी ये बातें और मुलाक़ातें
ये आ गए हैं हम कहाँ?
तेरी ये बातें और मुलाक़ातें
कोई बता दे, हम कहाँ?
[bridge]
(खो जाने दो) खो जाने दो (खो जाने दो)
(खो जाने दो) खो जाने दो
(खो जाने दो) खो जाने दो (खो जाने दो, खो जाने दो)

[chorus]
तेरी ये बातें और मुलाक़ातें
ये आ गए हैं हम कहाँ?
तेरी ये बातें (तेरी ये बातें) और मुलाक़ातें (मुलाक़ातें)
ये आ गए हैं हम कहाँ? (आ गए हैं हम कहाँ?)
तेरी ये बातें (तेरी ये बातें) और मुलाक़ातें (मुलाक़ातें)
कोई बता दे, हम कहाँ? (कोई बता दे, हम कहाँ?)


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...