lirik lagu nikhil gangavane - anjaane mein
अनजानेमें ही मैंने तुझे अपना ये दिल दे दिया
सुनी सुनी ज़िन्दगीमें मुझे अपना कोई मिल गया
वो जीनेकी आरज़ू मुझको है मिल गयी
दिवाना हो गया चाहतमें तेरी
तू ना जाने तेरा कैसे मेरे दिलपे असर है हुआ
अनजानेमें ही मैंने तुझे अपना ये दिल दे दिया
मुझे याद है सनम वो पहली मुलाकात अपनी
एकही झलक से तेरी बहेकने लगा था ये दिल
तबसे ये हाल है इसका संभलता नहीं मुझसे ये
तू ही इसको बता दे हुई कैसे ये दिल्लगी
जब न देखूं तुझे दिल ये मेरा क्यों यूँ तड़पने लगा
तुझे देखूं फिरभी क्यों ये पागल ऐसे मचलने लगा
है ये पहली बार मुझे हुई किसीसे आशिकी
यूँ ना बेताब हुआ दिल किसीकी राह में कभी
प्यार होता है क्या समझने लगा अभी
तू ही मुझको बता दे है ये कैसी बेखुदी
तेरी आंखोंमे ही क्यों मैं सारी दुनिया समाने लगा
अब तेरे ही खयालोमें क्यों दिन रात खोने लगा
वो जीनेकी आरज़ू मुझको है मिल गयी
दिवाना हो गया चाहतमें तेरी
अनजानेमें ही मैंने तुझे अपना ये दिल दे दिया
अनजानेमें ही मैंने तुझे अपना ये दिल दे दिया
अनजानेमें ही मैंने तुझे अपना ये दिल दे दिया
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu vai5000 - duscae
- lirik lagu araya (ny) - gold
- lirik lagu vona b - industry (goodbye)
- lirik lagu sinan sakić - sudbina me lagala
- lirik lagu fossils - bhoot aar tilottoma, pt. 2 (ভূত আর তিলোত্তমা 2)
- lirik lagu yukidead - gascoigne+
- lirik lagu kanaga - la vague
- lirik lagu d.d.d. jade - focus
- lirik lagu weighted eyes - lone soul
- lirik lagu ghasaii - pacifiction⚜️