
lirik lagu neend bhi teri - manan bhardwaj
[manan bhardwaj “neend bhi teri” के बोल]
[verse 1]
के मन को है पकड़े ये चेहरा तेरा
कहीं जाने ना दे, दे पहरा मेरा
मन को है पकड़े, ये चेहरा तेरा
कहीं जाने ना दे, दे पहरा मेरा
के कुछ लेके~देके मना लो इस दिल को
के तुझपे ही आके दिल ठहरा मेरा
[chorus]
नींद भी तेरी और सपना तेरा
तू ही पराया, तू ही अपना मेरा
नींद भी तेरी और सपना तेरा
तू ही पराया, तू ही अपना मेरा
[verse 2]
तेरी स्याही है, तेरी क़लम है
और मैं हूँ खाली~सा काग़ज़ तेरा
और मैं हूँ खाली~सा काग़ज़ तेरा
पूरा का पूरा तू रख ले तेरा दिल
रख ले अलग से बस दो गज़ मेरा
रख ले अलग से बस दो गज़ मेरा
[chorus]
है जो दिल का वो दो गज़ तेरा
वो ही ज़मीं, आसमां अब मेरा
है जो दिल का वो दो गज़ तेरा
वो ही ज़मीं, आसमां अब मेरा
नींद भी तेरी और सपना तेरा
तू ही पराया, तू ही अपना मेरा
नींद भी तेरी और सपना तेरा
तू ही पराया, तू ही अपना मेरा
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu brainwashed - colanxp, cocomoo4318, carldomari & reallymarck
- lirik lagu bu cür sevdim - şölə səfərəliyeva
- lirik lagu betteroffdead. (slowed down) - soraxleblanc
- lirik lagu gourmet - acid souljah
- lirik lagu golden - tanri, melody note & higanbanban
- lirik lagu as time goes by - stella cole
- lirik lagu 6 feet deep - burgos
- lirik lagu time for love - george nooks
- lirik lagu brock purdy - a2p fred
- lirik lagu dasyori - fashionist