lirik lagu murli sharma - nazar mein rehte ho
नज़र मे रहते हो मगर तुम नज़र नही आते
नज़र मे रहते हो मगर तुम नज़र नही आते
ये दिल बुलावे बाबा तुम्हे पर तुम नही आते
नज़र मे रहते हो मगर तुम नज़र नही आते
नज़र मे रहते हो मगर तुम नज़र नही आते
साँसों की हर डोर पुकारे बालाजी
नैना तुझको ही ढूंढे है बालाजी
तू जो नैनो मै आ जाये मेरे
नैनो को बंद करलू बालाजी
इधर नहीं आते भला क्यों इधर नही आते?
इधर नहीं आते भला क्यों इधर नही आते?
ये दिल बुलावे बाबा तुम्हे पर तुम नही आते
नज़र मे रहते हो मगर तुम नज़र नही आते
नज़र मे रहते हो मगर तुम नज़र नही आते
होता है आभास तुम्हारा बालाजी
लगता है तू पास खड़ा है बालाजी
गिरने के पहले ही संभालोगे
हमको यकीन है ये बालाजी
मेहर नही करते क्यों तुम मेहर नही करते?
मेहर नही करते बाबा तुम मेहर नही करते
ये दिल बुलावे बाबा तुम्हे पर तुम नही आते
नज़र मे रहते हो मगर तुम नज़र नही आते
नज़र मे रहते हो मगर तुम नज़र नही आते
रीवा तेरा नाम जपे है बालाजी
हर पल तेरी राह तके है बालाजी
तेरे आने की आस लिए दिल मै
तक-तक नैना थके है बालाजी
खबर नही लेते हमारी खबर नही लेते
खबर नही लेते हमारी खबर नही लेते
ये दिल बुलावे बाबा तुम्हे पर तुम नही आते
नज़र मे रहते हो मगर तुम नज़र नही आते
नज़र मे रहते हो मगर तुम नज़र नही आते
नज़र मे रहते हो मगर तुम नज़र नही आते
नज़र मे रहते हो मगर तुम नज़र नही आते
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu oki - zimna wódka
- lirik lagu ettrick shepherd - energy remix
- lirik lagu vanesa martín - despues de soltarnos
- lirik lagu ventilador de teto - desejo / sufoco
- lirik lagu ymisonice - travi$ like
- lirik lagu c-trox - awesome
- lirik lagu momus - bibliotek
- lirik lagu wheel - my hanging surrender
- lirik lagu wsrh - autentyk
- lirik lagu master dreamer - because the internet alternate