lirik lagu mukesh - ek woh bhi diwali thi
Loading...
एक वो भी दीवाली थी, एक ये भी दीवाली है
उजड़ा हुआ गुलशन है, रोता हुआ माली है
एक वो भी दीवाली थी, एक ये भी दीवाली है
उजड़ा हुआ गुलशन है, रोता हुआ माली है
बाहर तो उजाला है, मगर दिल में अँधेरा
समझो ना इसे रात, ये है ग़म का सवेरा
बाहर तो उजाला है, मगर दिल में अँधेरा
समझो ना इसे रात, ये है ग़म का सवेरा
क्या दीप जलाएँ हम, तक़दीर ही काली है
उजड़ा हुआ गुलशन है, रोता हुआ माली है
ऐसे ना कभी दीप किसी दिल का बुझा हो
मैं तो वो मुसाफ़िर हूँ जो रस्ते में लुटा हो
ऐसे ना कभी दीप किसी दिल का बुझा हो
मैं तो वो मुसाफ़िर हूँ जो रस्ते में लुटा हो
ऐ मौत, तू ही आजा, दिल तेरा सवाली है
उजड़ा हुआ गुलशन है, रोता हुआ माली है
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu yang zuro - crowds go nuts
- lirik lagu xam (artist) - pretty face
- lirik lagu yang zuro - allein
- lirik lagu carlitos rossy - quédate tranquila (remix)
- lirik lagu alex mcquade - sweater
- lirik lagu gin. (artist) - gillian jacobs.
- lirik lagu kid axe - alien
- lirik lagu slappy - bando
- lirik lagu ellis (pop) - shame
- lirik lagu luce dufault - l'amour et le carbone