lirik lagu mohammed rafi - tere dar pe aaya hoon
तेरे दर पे आया हूँ, कुछ कर के जाऊँगा
झोली भर के जाऊँगा या मर के जाऊँगा
मैं तेरे दर पे आया हूँ, कुछ कर के जाऊँगा
झोली भर के जाऊँगा या मर के जाऊँगा
मैं तेरे दर पे आया हूँ, कुछ कर के जाऊँगा
झोली भर के जाऊँगा या मर के जाऊँगा
मैं तेरे दर पे आया हूँ
तू सब कुछ जाने है, हर ग़म पहचाने है
तू सब कुछ जाने है, हर ग़म पहचाने है
जो दिल की उलझन है, सब तुझ पे रोशन है
घायल परवाना हूँ, वहशी दीवाना हूँ
घायल परवाना हूँ, वहशी दीवाना हूँ
तेरी शोहरत सुन~सुन के उम्मीदें लाया हूँ
तेरे दर पे…
मैं तेरे दर पे आया हूँ, कुछ कर के जाऊँगा
झोली भर के जाऊँगा या मर के जाऊँगा
मैं तेरे दर पे आया हूँ
दिल ग़म से हैराँ है, मेरी दुनिया वीराँ है
दिल ग़म से हैराँ है, मेरी दुनिया वीराँ है
नज़रों की प्यास बुझा, मेरा बिछड़ा यार मिला
अब या ग़म छूटेगा, वरना दम टूटेगा
अब या ग़म छूटेगा, वरना दम टूटेगा
अब जीना मुश्किल है, फ़रियादें लाया हूँ
तेरे दर पे…
मैं तेरे दर पे आया हूँ, कुछ कर के जाऊँगा
झोली भर के जाऊँगा या मर के जाऊँगा
मैं तेरे दर पे आया हूँ, कुछ कर के जाऊँगा
झोली भर के जाऊँगा या मर के जाऊँगा
मैं तेरे दर पे आया हूँ
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu laws - tic tac moment
- lirik lagu reizzy (esp) - intro error?¿ (estoy loco)
- lirik lagu atma - interlude words from his holiness
- lirik lagu aaron brooks (uk) - sometimes, somedays
- lirik lagu jarboe - overthrown
- lirik lagu kikidotd - play
- lirik lagu khaya, / book.of.who - hail!.
- lirik lagu lily rayne - third base
- lirik lagu mo-torres - gameboy rapper
- lirik lagu ian i-cee & phonkrat - what lies beneath