lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu mohammed rafi - salam aap ki methi nazar ko salam

Loading...

सलाम आपकी मीठी नज़र को सलाम
सलाम आपकी मीठी नज़र को सलाम
किया हम पे जादू असर को सलाम

ओ सलाम, ओ सलाम, ओ सलाम, ओ सलाम
सलाम आपकी मीठी नज़र को सलाम

खुदा भी खयालो में लाया है तुम को
खुद हाथों से अपने बनाया है तुम को
फलक ने भी दिल में बिठाया है तुम को
हमारी जमीं पर भी लाया है तुम को

सलाम वो सुनहरी सहर को सलाम
किया हम पे जादू असर को सलाम
ओ सलाम, ओ सलाम, ओ सलाम, ओ सलाम
सलाम आपकी मीठी नज़र को सलाम

ये भीगा सा मौसम फ़िज़ा झूमती है
हवा मेरे दिल को मसलने लगी है
नज़र क्या मिली ज़िंदगी मिल गई है
मेरी राह में चाँदनी खिल गई है

सलाम इस नशीली उम्र को सलाम
किया हम पे जादू असर को सलाम
ओ सलाम, ओ सलाम, ओ सलाम, ओ सलाम
सलाम आपकी मीठी नज़र को सलाम
ये जी चाहता है ना जाऊँ यहाँ से
ये घर आपका काम नहीं आसमां से
हुआ मैं तुम्हारा और आया कहाँ से
मुझे तो मोहब्बत मिली है यहाँ से

सलाम आप के संग~ए~दर को सलाम
किया हम पे जादू असर को सलाम
ओ सलाम, ओ सलाम, ओ सलाम, ओ सलाम
सलाम आपकी मीठी नज़र को सलाम


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...