![lirik.web.id](https://lirik.web.id/tema/logo.png)
lirik lagu mohammed rafi - mujhe apna yaar bana lo, pt. 1
मुझे अपना यार बना लो, फिर हो जाऊँ संसार का
मुझे अपना यार बना लो, फिर हो जाऊँ संसार का
अरे, “आज़मा के देखो,” दिल कहता है दिलदार का
मुझे अपना यार बना लो, फिर हो जाऊँ संसार का
जिन रास्तों से निकलूँ एक धूम सी मचा दूँ
जिन महफिलों में जाऊँ, वो महफिलें सजा दूँ
जिन रास्तों से निकलूँ एक धूम सी मचा दूँ
जिन महफिलों में जाऊँ, वो महफिलें सजा दूँ
मैं राही हूँ अलबेला और प्यासा हूँ दीदार का
मुझे अपना यार बना लो, फिर हो जाऊँ संसार का
अरे, “आज़मा के देखो,” दिल कहता है दिलदार का
मैं क्या करूँ के ज़ालिम, सूरत ही ऐसी पाई
दिल मेरा आईना है, दिल में नहीं बुराई
मेरे दिल को दिल में ले लो है हीरा एतबार का
मुझे अपना यार बना लो, फिर हो जाऊँ संसार का
अरे, “आज़मा के देखो,” दिल कहता है दिलदार का
दुनिया की वादियों में बिन यार कैसे जीना?
दरिया भी सूना~सूना जब तक ना हो सफीना
दुनिया की वादियों में बिन यार कैसे जीना?
दरिया भी सूना~सूना जब तक ना हो सफीना
अरे, सुन लो दुनिया वालों ये नग़मा दिल के तार का
मुझे अपना यार बना लो, फिर हो जाऊँ संसार का
अरे, “आज़मा के देखो,” दिल कहता है दिलदार का
मुझे अपना यार बना लो, फिर हो जाऊँ संसार का
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu tommy magik and the wonderfulls - i do what i want
- lirik lagu ben hoppmann - schule
- lirik lagu fundámentors - sinceridad
- lirik lagu lee hyori (이효리) - only one
- lirik lagu before you sleep - eternity will wait forever
- lirik lagu queenmurder - ruby
- lirik lagu ian quiruz - what if lang naman
- lirik lagu tesher - animal freestyle
- lirik lagu атрава (atrava) - забвение (oblivion)
- lirik lagu czerwin twm - pdw bgu 2