lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu mohammed rafi - khuda bhi aasman se

Loading...

खुदा भी आसमाँ से जब ज़मीं पर देखता होगा
खुदा भी आसमाँ से जब ज़मीं पर देखता होगा
“मेरे महबूब को किसने बनाया?” सोचता होगा
खुदा भी आसमाँ से जब ज़मीं पर देखता होगा
“मेरे महबूब को किसने बनाया?” सोचता होगा
खुदा भी आसमाँ से

मुसव्विर खुद परेशाँ है, कि ये तस्वीर किसकी है?
बनोगी जिसकी तुम, ऐसी हसीं तक़दीर किसकी है?
कभी वो जल रहा होगा, कभी खुश हो रहा होगा

खुदा भी आसमाँ से जब ज़मीं पर देखता होगा
“मेरे महबूब को किसने बनाया?” सोचता होगा
खुदा भी आसमाँ से

ज़माने भर की मस्ती को निगाहों में समेटा है
कली से जिस्म को कितनी बहारों में लपेटा है
हुआ तुम सा कोई पहले, ना कोई दूसरा होगा

खुदा भी आसमाँ से जब ज़मीं पर देखता होगा
“मेरे महबूब को किसने बनाया?” सोचता होगा
खुदा भी आसमाँ से

फ़रिश्ते भी यहाँ रातों को आकर घूमते होंगे
जहाँ रखती हो तुम पाँव, जगह वो चूमते होंगे
किसी के दिल पे क्या गुज़री, ये वो ही जानता होगा
खुदा भी आसमाँ से जब ज़मीं पर देखता होगा
“मेरे महबूब को किसने बनाया?” सोचता होगा
खुदा भी आसमाँ से


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...