lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu mithoon, papon & sayeed quadri - tere ho jaaye

Loading...

[papon “tere ho jaaye” के बोल]

[verse 1]
तुमसे मिलके लगा है मुझे ऐसे
अब ये आवारगी ठहर जाए
तुमसे मिलके लगा है मुझे ऐसे
अब ये आवारगी ठहर जाए

[refrain]
ख़त्म हो जाए जब दिन का सफ़र
ख़त्म हो जाए जब दिन का सफ़र
शाम हो, हम भी तो अपने घर जाए

[chorus]
तेरे हो जाए, तेरे हो जाए
हम सनम तेरे हो जाए
सर तेरी गोद में रख के सो जाए
हम सनम तेरे हो जाए
हम सनम तेरे हो जाए (हो जाए)

[post~chorus]
दा~रा~रा, रा~रा~रा
ता~ना~ना, ना~ना
दा~रा~रा, दा~रा~रा, रा~रा

[verse 2]
तेरी आँखें मेरा इंतज़ार करे
मेरे आने पे तू मुस्कुरा के मिले
कैसे गुज़रा मेरा दिन, क्या~क्या किया
रख के काँधे पे सर, तू ये बात करे
[refrain]
तेरी साँसें मेरे चेहरे को छुए
तेरी साँसें मेरे चेहरे को छुए
मेरी सारी थकान उतर जाए

[chorus]
तेरे हो जाए, तेरे हो जाए
हम सनम तेरे हो जाए
सर तेरी गोद में रख के सो जाए
हम सनम तेरे हो जाए
हम सनम तेरे हो जाए

[outro]
दा~रा~रा, रा~रा~रा
ता~ना~ना, ना~ना, ना
हम सनम तेरे हो जाए
हम सनम तेरे हो जाए


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...