lirik lagu mithoon & arijit singh - dil jhoom
[intro]
ये शोख़, ये शरारत, ये नफ़ासत, नज़ाकत
ये शोख़, ये शरारत, ये नफ़ासत, नज़ाकत
बहुत ख़ूबसूरत हो…
बहुत ख़ूबसूरत हो आप सर से पाँव तक
[chorus]
दिल झूम~झूम, दिल झूम~झूम, दिल झूम~झूम जाए
दिल झूम~झूम, दिल झूम~झूम, दिल झूम~झूम जाए
तुम्हें हूर~हूर, किसी हूर~हूर, हाँ, हूर सा ये पाए
दिल झूम~झूम, दिल झूम~झूम, दिल झूमता रह जाए
[verse 1]
सब से जुदा हैं तेरी अदाएँ
दिल तेरा क़ायल हो ही गया
ज़ुल्फ़ें ये तेरी काली घटाएँ
धूप में बादल मिल ही गया
ये तेरी निगाहें करम~फ़रमा हैं
तू मुझ पे हुआ मेहरबाँ
[pre~chorus]
हाँ, मैं कैसे भुलाऊँ आप की इनायत?
बहुत ख़ूबसूरत हो…
बहुत ख़ूबसूरत हो आप सर से पाँव तक
[chorus]
दिल झूम~झूम, दिल झूम~झूम, दिल झूम~झूम जाए
दिल झूम~झूम, दिल झूम~झूम, दिल झूम~झूम जाए
तुम्हें हूर~हूर, किसी हूर~हूर, हाँ, हूर सा ये पाए
दिल झूम~झूम, दिल झूम~झूम, दिल झूमता रह जाए
[verse 2]
बातें ये तेरी जैसे दुआएँ
मैं इनमें शामिल हो ही गया
दिल में तुम्हारे थोड़ा सा हिस्सा
हाँ, मुझको हासिल हो ही गया
ये दिल भी तुम्हारा तुम्हारी तरह है
जो ख़ुशियाँ मुझे दे रहा
[pre~chorus]
हो तुम जिस भी जगह पे, वहीं पे हो रौनक़
बहुत ख़ूबसूरत हो…
बहुत ख़ूबसूरत हो आप सर से पाँव तक
[chorus]
दिल झूम~झूम, दिल झूम~झूम, दिल झूम~झूम जाए
दिल झूम~झूम, दिल झूम~झूम, दिल झूम~झूम जाए
तुम्हें हूर~हूर, किसी हूर~हूर, हाँ, हूर सा ये पाए
दिल झूम~झूम, दिल झूम~झूम, दिल झूमता रह जाए
झूमता रह जाए
[outro]
ख़ुदा अब बनाता नहीं ऐसे चेहरे
निगाहें ये जा~जा के, हाँ, जिन पे ठहरें
जिन्हें देखने से मिले दिल को राहत
बहुत ख़ूबसूरत हो आप सर से पाँव तक
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu mxmtoon - 1-800-dateme (revisited)
- lirik lagu golden earring - did you really mean it? (barry hay)
- lirik lagu anna rusowicz - tobie
- lirik lagu cheev - чекай (wait)
- lirik lagu william black & sofia quinn - want it all
- lirik lagu riosse - daikichi
- lirik lagu say now - like that
- lirik lagu bad eternal & ddozhdd - смелее (bolder)
- lirik lagu apollo gold - fuckitimbussin (freestyle)
- lirik lagu andrew bryant - certainty