lirik lagu mc khaab - khoya hoon
()
यु ही बैठके सोचता मैं
तू भी क्या ऐसे ही सोचती है
चुपके से देखता मैं
तू भी क्या मुझको यु देखती है
पर होती न बाते है तुमसे
इसके सहारे हम कहते है तुमसे
प्यार तो दे दोना baby
फिर दे देना धोका हाँ खुलके
()
i was sitting on the front side
she was sitting on the back side
पीछे तो मुड़ता नहीं
पर तेरे लिए जाना मुद गया तेरी side
कहानी तू लिखती बड़ी
पर दिल की कहानी में मैं ही राहु
बाते तू करती नहीं
पर तेरी हर बातो में मैं ही राहु
i know तुझे पसंद है king
तू भी ले जान मेरा idol है king
पर तुझको ये बात बता दू
उनके तो बाद हाँ मैं ही हूँ king
()
हाँ तुझेमें ही खोया हूँ
हाँ तुझेमें ही खोया हूँ
हम दोनों की vibe भी same
तेरे आलावा न किसमें यु खोया हूँ
हाँ तुझेमें ही खोया हूँ
हाँ तुझेमें ही खोया हूँ
हम दोनों की vibe भी same
तेरे आलावा न किसमें यु खोया हूँ
()
पर होती न बाते है तुमसे
इसके सहारे हम कहते है तुमसे
प्यार तो दे दोना baby
फिर दे देना धोका हाँ खुलके
()
तुझसे ये आंखे नहीं हटती
मेरे बिन अधूरी लगती
पर मुझसे तू खुलके न कहती
क्या तू भी shy सी लड़की
हाँ तुझपे ही गाने बने
तुझे पता हम भी आशिक़ बड़े
अब जाना तुम जाना नहीं
पके मुझे यु भूलना नहीं
अब सोचो न baby
बस होजा तू मेरी
देखा खाब है तूने
वो ही खाब हूँ मैं baby
()
हाँ तुझेमें ही खोया हूँ
हाँ तुझेमें ही खोया हूँ
हम दोनों की vibe भी same
तेरे आलावा न किसमें यु खोया हूँ
हाँ तुझेमें ही खोया हूँ
हाँ तुझेमें ही खोया हूँ
हम दोनों की vibe भी same
तेरे आलावा न किसमें यु खोया हूँ
()
पर होती न बाते है तुमसे
इसके सहारे हम कहते है तुमसे
प्यार तो दे दोना baby
फिर दे देना धोका हाँ खुलके
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu keaton henson - i want it that way
- lirik lagu dudeylo - the dudey lo "on the radar" freestyle
- lirik lagu 1023mb - glory to uk
- lirik lagu mugelezi - lifetimes
- lirik lagu leandro dias - deixo ficar
- lirik lagu gouap - switch 5
- lirik lagu kingx_ra - i swear to god
- lirik lagu macy gray & the california jet club - i'll be home for christmas
- lirik lagu xdtriplel - so dumb
- lirik lagu kukon - komercha