lirik lagu mahesh mahadev - sawan ke badal - single
नीले गगन में
सावन के बादल
नीले गगन में, सावन के बादल ऐसा नज़राना कहाँ
तुमको जो सोचूं दिल झूम जाए ऐसा आशिक़ाना कहाँ
नज़रों में तुम….
नज़रों में तुम
मेरी साँसों में तुम
पल पल में तुम
इरादों में तुम
ऐसा कहाँ है समा
नीले गगन में, सावन के बादल ऐसा नज़राना कहाँ
धड़कने बढ़ गई
दिल के बागों में गुल खिल गए
ख्वाइशे जाग उठी
अब तो बरखा भी तरसे तुझे
बन के बावर मेरा मन मचलने लगे
आजा साजन ये नैना तरसने लगे
मेरे कण~कण में तू है बसा
आ तू बाहों में मिल जा ज़रा
नीले गगन में, सावन के बादल ऐसा नज़राना कहाँ
तुमको जो सोचूं दिल झूम जाए ऐसा आशिक़ाना कहाँ
उम्मीदें सिर्फ तेरी वजह बन गए
मंज़िले आके तेरी पनाह थम गए
अब न लगता है मन बिन तेरे
साथिया तेरे बिन क्या जिएं
सज के आए है अरमां बस तेरे लिए
भर दे दामन में रिश्ता सदा के लिए
ज़िन्दगी को नए रंग मिले
ले चला चल मुझे संग तेरे
नीले गगन में, सावन के बादल ऐसा नज़राना कहाँ
तुमको जो सोचूं दिल झूम जाए ऐसा आशिक़ाना कहाँ
नज़रों में तुम
मेरी साँसों में तुम
पल पल में तुम
इरादों में तुम
ऐसा कहाँ है समा
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu roan - time
- lirik lagu prognatus - april's gone
- lirik lagu thief club - jen
- lirik lagu throw the fight - nightmare
- lirik lagu arkwea the novelist - the shining
- lirik lagu sonie - tawag
- lirik lagu jeune_smo - konami
- lirik lagu mr s dope - all of me
- lirik lagu georg auf lieder - alexandra
- lirik lagu mercykill - wait on me