lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu mahalaxmi - kabhi sham dhale

Loading...

[chorus]
कभी शाम ढले तो मेरे दिल में आ जाना
कभी चाँद खिले तो मेरे दिल में आ जाना
कभी शाम ढले तो मेरे दिल में आ जाना
कभी चाँद खिले तो मेरे दिल में आ जाना

[pre~chorus]
मगर आना इस तरह तुम
कि यहाँ से फिर न जाना

[chorus]
कभी शाम ढले तो मेरे दिल में आ जाना
कभी चाँद खिले तो मेरे दिल में आ जाना

[instrumental break]

[verse 1]
तू नहीं है, मगर
फिर भी तू, साथ है
बात हो, कोई भी
तेरी ही, बात है

[verse 2]
तू ही मेरे अंदर है
तू ही मेरे बाहर है
जब से तुझको जाना है
मैंने अपना माना है
[pre~chorus]
मगर आना इस तरह तुम
कि यहाँ से फिर न जाना

[chorus]
कभी शाम ढले तो मेरे दिल में आ जाना
कभी चाँद खिले तो मेरे दिल में आ जाना
कभी शाम ढले तो मेरे दिल में आ जाना
कभी चाँद खिले तो मेरे दिल में आ जाना

[instrumental break]

[verse 3]
रात~दिन की मेरी
दिलकशी तुम से है
ज़िन्दगी की क़सम
ज़िन्दगी तुम से है

[verse 4]
तुम ही मेरी आँखें हो
सूनी~तन्हा राहों में
चाहे जितनी दूरी हो
तुम हो मेरी बाहों में

[pre~chorus]
मगर आना इस तरह तुम
कि यहाँ से फिर न जाना
[chorus]
कभी शाम ढले
कभी शाम ढले, कभी शाम ढले
कभी शाम ढले, कभी शाम ढले
कभी चाँद खिले
कभी चाँद खिले, कभी चाँद खिले
कभी चाँद खिले, कभी चाँद खिले
कभी शाम ढले तो मेरे दिल में आ जाना
आ जाना, आ जाना, आ जाना, आ जाना
कभी चाँद खिले तो मेरे दिल में आ जाना
आ जाना, आ जाना, आ जाना

[outro]
मेरे दिल में आ जाना, मेरे दिल में आ जाना
मेरे दिल में आ जाना, मेरे दिल में आ जाना
मेरे दिल में आ जाना, मेरे दिल में आ जाना
मेरे दिल में आ जाना


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...