lirik lagu madan mohan, sonu nigam & lata mangeshkar - do pal (from "veer-zaara")
दो पल रुका ख़्वाबों का कारवाँ
और फिर चल दिए तुम कहाँ, हम कहाँ
दो पल की थी ये दिलों की दास्ताँ
और फिर चल दिए तुम कहाँ, हम कहाँ
और फिर चल दिए तुम कहाँ, हम कहाँ
तुम थे कि थी कोई उजली किरण?
तुम थे या कोई कली मुस्काई थी?
तुम थे या सपनों का था सावन?
तुम थे कि ख़ुशियों की घटा छाई थी?
तुम थे कि था कोई फूल खिला?
तुम थे या मिला था मुझे नया जहाँ?
दो पल रुका ख़्वाबों का कारवाँ
और फिर चल दिए तुम कहाँ, हम कहाँ
दो पल की थी ये दिलों की दास्ताँ
और फिर चल दिए तुम कहाँ, हम कहाँ
और फिर चल दिए तुम कहाँ, हम कहाँ
तुम थे या ख़ुशबू हवाओं में थी?
तुम थे या रंग सारी दिशाओं में थे?
तुम थे या रोशनी राहों में थी?
तुम थे या गीत गूँजे फ़िज़ाओं में थे?
तुम थे मिले या मिली थीं मंज़िलें?
तुम थे कि था जादू~भरा कोई समाँ?
दो पल रुका ख़्वाबों का कारवाँ
और फिर चल दिए तुम कहाँ, हम कहाँ
दो पल की थी ये दिलों की दास्ताँ
और फिर चल दिए तुम कहाँ, हम कहाँ
और फिर चल दिए तुम कहाँ, हम कहाँ
और फिर चल दिए तुम कहाँ, हम कहाँ
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu madd og (perc40) - kissssssssss____
- lirik lagu applied communications - tomboy femme
- lirik lagu roșu și negru - la ţărmul unei amintiri
- lirik lagu mr. busta & essemm - eyyo, pt. 1
- lirik lagu the other (rkl) - no seconds chance
- lirik lagu remo forrer - down to my bones (radio edit)
- lirik lagu french the kid - what can i say
- lirik lagu zach bryan - revival (live from knoxville)
- lirik lagu estraden - duktig flicka
- lirik lagu ydxx & alabenda - tanqueray