
lirik lagu lonely muzic - main tere peeche peeche
[verse 1]
सुबह की चाय भी फीकी लगे,जब तक तेरा कॉल न बजे।दिल बोले तू है कहाँ,हर पल तुझपे लगे मेरा ध्यान।
तुझसे शुरू, तुझपे खत्म,हर सोच मेरी बस तुझमें जमी।whatsapp पे देखूँ last seen,सोचूँ करता क्या होगा तू अभी।
[pre~chorus]
ओ सजना, तू ही है सपना,दिल बोले तेरे बिना सब है सूना।हिचकियों में आए तेरा नाम,पलकों पे रख लूँ तुझे हर शाम।
[chorus]
मैं तेरे पीछे पीछे,दिल मेरा तुझपे खींचे खींचे।तू मुस्काए तो रब लगे,मैं बस तेरे संग लगे।
तेरे पीछे पीछे,दिल चले बिना सोचे सोचे।तू हँसे तो सब कुछ सही,तेरे बिना कोई खुशी नहीं।
[verse 2]
रातों में तेरी बातें करूँ,फोन पे status तेरे देखूँ।तेरी dp पे दिल अटका,तू सामने हो तो सब भुला।
फ्रेंड्स भी बोले क्या सीन है,तू ही तो मेरा reason है।तेरे message पे हो जाऊँ blush,दिल बोले बस तुझपे crush।
[pre~chorus]
ओ सजना, तू ही है सपना,तेरे बिना ये जहाँ है सूना।हर line में तेरा नाम,तू मिले तो हो जाऊँ मैं complete tamam।
[chorus]
मैं तेरे पीछे पीछे,दिल मेरा तुझपे खींचे खींचे।तू मुस्काए तो रब लगे,मैं बस तेरे संग लगे।
तेरे पीछे पीछे,दिल चले बिना सोचे सोचे।तू हँसे तो सब कुछ सही,तेरे बिना कोई खुशी नहीं।
[bridge]
snap streak चल रही रोज़,insta पे दिल करूँ मैं पोस्ट।तेरा text आये तो लगे party,तू है मेरा प्यार की smarty।
[final chorus]
मैं तेरे पीछे पीछे,दिल मेरा तुझपे खींचे खींचे।तू मुस्काए तो रब लगे,मैं बस तेरे संग लगे।
तेरे पीछे पीछे,दिल चले बिना सोचे सोचे।तेरे बिना अधूरी सी मैं,बस तुझमें ही पूरी सी मैं।
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu paper heart - reminiscing (single edit)
- lirik lagu dua lipa - beautiful nothing
- lirik lagu coy rap - salve-me
- lirik lagu phl notunrboy - confio em ti
- lirik lagu emerson b. ocampo - orphan
- lirik lagu rlb314 - no one
- lirik lagu og270 - oh my goodness
- lirik lagu sadraddin - qaragym-ai
- lirik lagu mafuba (artist) - after hours
- lirik lagu cam - kill the guru!