lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu lonely muzic - guru ko naman

Loading...

अंतरा 1:
ज्ञान की ज्योति जगाने वाले
अंधियारे में राह दिखाने वाले
जीवन का सच्चा सार सिखाया
गुरु ने हमें इंसान बनाया।

मुखड़ा (chorus):
शिक्षक को नमन हमारा
जग का सबसे उजियारा
आपसे ही सीखा जीना
सपनों को देना सहारा।

अंतरा 2:
कभी डाँटा, कभी समझाया
हर कदम पे साथ निभाया
आप ही से मिलती प्रेरणा
सच्चे मार्गदर्शक हैं गुरुवरना।

मुखड़ा (chorus):
शिक्षक को नमन हमारा
जग का सबसे उजियारा
आपसे ही सीखा जीना
सपनों को देना सहारा।

ब्रिज:
हर विद्यार्थी के जीवन में
गुरु हैं जैसे भगवान
श्रद्धा से झुकते हैं हम
करते हैं सबको प्रणाम।
अंतिम मुखड़ा:
शिक्षक को नमन हमारा
ज्ञान का दीपक प्यारा
आपकी ममता, आपका साथ
जीवन भर रहे हमारा।


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...