lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu lisa mishra - teri hoon

Loading...

[lisa mishra “teri hoon” के बोल]

[verse 1]
हल्की गुलाबी सी शाम थी वो
थामा जो तूने था इन हाथों को
तब से लकीरें नाम पे तेरे ठहरी हुई
परियों के किस्सों~कहानी में जो
इश्क़ सुना, इश्क़ तू वो
ख़्वाबों में मेरे तस्वीरें सारी तेरी हुई

[pre~chorus]
ढूंढा दोनों जहानों में कही
तेरे सिवा कोई नहीं
मेरी तो सांसों में हैं लिखी तू ही

[chorus]
तेरी हूँ, तेरी हूँ
हर एक हाल में पास तेरे रहूं
तेरी हूँ, तेरी हूँ
हर एक सांस में साथ तेरे ही हूँ

[post~chorus]
हाँ, हाँ, हाँ, हाँ

[verse 2]
बाहों में रहो तुम, दुनिया की परवाह कहां
रगों में मेरी तुम, जन्मों से हो ना यहां
दिल में जो छिपा हैं, कह भी दो
चल दूँ तुम जहां चलो
धड़कनों में तुम, तुम ही रहो
[chorus]
तेरी हूँ, तेरी हूँ
हर एक हाल में पास तेरे रहूं
तेरी हूँ, तेरी हूँ
हर एक सांस में साथ तेरे रहूं

[bridge]
तेरी हूँ, हूँ
हाँ (सांसों में), हाँ (बातों में)
हाँ (तेरे इन), हाँ (हाथों में)
हाँ (मेरी हैं तू ही तू)

[outro]
तेरी हूँ, तेरी हूँ
हर एक हाल में पास तेरे रहूं
तेरी हूँ, तेरी हूँ
हर एक सांस में साथ तेरे रहूं


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...