lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu lata mangeshkar - tu kya mujhe barbaad karega

Loading...

तू क्या मुझे बर्बाद करेगा
तू क्या मुझे बर्बाद करेगा
थोड़ी देर में तू फ़रियाद करेगा
थोड़ी देर में तू फ़रियाद करेगा

तूने जो किया है, वो मैं याद करूँगी
अब मैं जो करूँगी, वो तू याद करेगा
अब मैं जो करूँगी, वो तू याद करेगा

ऐसे ग़ुरूर तेरा तोड़ूँगी
तुझको कहीं का मैं ना छोड़ूँगी, छोड़ूँगी
ऐसे ग़ुरूर तेरा तोड़ूँगी
तुझको कहीं का मैं ना छोड़ूँगी

ओ, बेवफ़ा, सुन तेरी दुहाई
यूँ प्यार करके फिर बेवफ़ाई

कोई ना
कोई ना तेरे बाद करेगा
थोड़ी देर में तू फ़रियाद करेगा
तू क्या मुझे बर्बाद करेगा
थोड़ी देर में तू फ़रियाद करेगा

माना, बड़ा तू शिकारी है
अब क्या है? अब मेरी बारी है, ओ~ओ
माना, बड़ा तू शिकारी है
अब क्या है? अब मेरी बारी है
ले के रहूँगी बदला, क़सम से
अपनी जफ़ा से, अपने सितम से

तौबा, तू
तौबा, तू मेरे सैयाद करेगा
थोड़ी देर में तू फ़रियाद करेगा
तू क्या मुझे बर्बाद करेगा
थोड़ी देर में तू फ़रियाद करेगा

बेदर्द है, बेवफ़ा है तू
मुझको सता के बड़ा ख़ुश है तू, ओ~ओ, ओ~ओ
बेदर्द है, बेवफ़ा है तू
मुझको सता के बड़ा ख़ुश है तू

कैसे करेगा तू ग़म गवारा?
बस अब करूँगी मैं वो इशारा

जो तुझको
जो तुझको ग़म से आज़ाद करेगा
थोड़ी देर में तू फ़रियाद करेगा

तूने जो किया है, वो मैं याद करूँगी
अब मैं जो करूँगी, वो तू याद करेगा
अब मैं जो करूँगी, वो तू…


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...