lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu lata mangeshkar - tu kaun hai mera

Loading...

तू कौन है मेरा?
कह दे, बालम, पड़ूँ मैं तोहरे पैयाँ
ये बात भला मैं कैसे कहूँ?
तू लागे मोरा सैयाँ, तू लागे मोरा सैयाँ, हो

तू कौन है मेरा?
कह दे, बालम, पड़ूँ मैं तोहरे पैयाँ
ये बात भला मैं कैसे कहूँ?
तू लागे मोरा सैयाँ, तू लागे मोरा सैयाँ, हो

भोले मन में कब तक रखूँ…
भोले मन में कब तक रखूँ चंचल भेद छिपाए?
हो, चंचल भेद छिपाए

दिल की बात ज़ुबाँ तक आए
और कहीं ना जाए
दिल की बात ज़ुबाँ तक आए
हो, और कहीं ना जाए

तोहे देख, पिया, शरमाए जिया
अब नाहीं उमर लड़कइयाँ
ये बात भला मैं कैसे कहूँ?
तू लागे मोरा सैयाँ, तू लागे मोरा सैयाँ, हो

हो, प्रीत है महँगी इस दुनिया में
हाय, प्रीत है महँगी
दिल के सौदे सस्ते, प्रीत है महँगी इस दुनिया में
दिल के सौदे सस्ते
मन का रस्ता एक है, बालम
मन का रस्ता एक है, बालम
तन के लाखों रस्ते
ओ, तन के लाखों रस्ते

खो जाइयो कहीं ना मिल के, सजन
ये जग है भूल~भुलैया
ये बात भला मैं कैसे कहूँ?
तू लागे मोरा सैयाँ, तू लागे मोरा सैयाँ, हो

तू कौन है मेरा?
कह दे, बालम, पड़ूँ मैं तोहरे पैयाँ
ये बात भला मैं कैसे कहूँ?
तू लागे मोरा सैयाँ, तू लागे मोरा सैयाँ, हो


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...