lirik lagu lata mangeshkar - mere paas aao nazar to milao
मेरे पास आओ, नज़र तो मिलाओ
मेरे पास आओ, नज़र तो मिलाओ
इन आँखों में तुम को जवानी मिलेगी
मेरे पास आओ, नज़र तो मिलाओ
सुनो तो ज़रा धड़कनें मेरे दिल की
इन्हीं में तुम्हारी कहानी मिलेगी
मेरे पास आओ, नज़र तो मिलाओ
मेरे थरथराते हुए इन लबों पर
तुम्हारा ही कोई तराना मिलेगा
मेरी बहकी नज़रों में
मेरी बहकी नज़रों में खोई हुई सी
तुम्हारी ही कोई निशानी मिलेगी
मेरे पास आओ, नज़र तो मिलाओ
सुनो तो ज़रा धड़कनें मेरे दिल की
इन्हीं में तुम्हारी कहानी मिलेगी
मेरे पास आओ, नज़र तो मिलाओ
चलो, आज तुमको
चलो, आज तुमको गले से लगा लूँ
तुम्हारे लिए हर क़सम तोड़ डालूँ
करे जो सितम, हाँ
करे जो सितम वो हसीं और होंगे
यहाँ हुस्न की मेहरबानी मिलेगी
मेरे पास आओ, नज़र तो मिलाओ
मोहब्बत की बाँहों में आकर तो देखो
कलेजे से मुझको लगाकर तो देखो
मचलता~सिसकता
मचलता~सिसकता हुआ दिल मिलेगा
तडपती हुई ज़िंदगानी मिलेगी
मेरे पास आओ, नज़र तो मिलाओ
सुनो तो ज़रा धड़कनें मेरे दिल की
इन्हीं में तुम्हारी कहानी मिलेगी
मेरे पास आओ, नज़र तो मिलाओ
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu dj jay big, louie ray & babyfxce e - how we playin' it
- lirik lagu djnyt3m4r3 - r0tted soul
- lirik lagu the hoosiers - gung ho
- lirik lagu maimymayo - rumor (with
- lirik lagu 2oodark - rasta the beat bandit
- lirik lagu ihateazeofficial - stay
- lirik lagu cairoglyphic - relevant
- lirik lagu the legendary tigerman - ghost rider
- lirik lagu university of alabama at birmingham - uab alma mater
- lirik lagu meqmor - let you go