lirik lagu lata mangeshkar - husn hazir hain (from "laila majnu")
हुस्न हाज़िर है मोहब्बत की सज़ा पाने को
हुस्न हाज़िर है मोहब्बत की सज़ा पाने को
कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को
कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को
कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को
हुस्न हाज़िर है मोहब्बत की सज़ा पाने को
कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को
कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को
मेरे दीवाने को इतना ना सताओ, लोगों
मेरे दीवाने को इतना ना सताओ, लोगों
ये तो वहशी है, तुम ही होश में आओ, लोगों
ये तो वहशी है, तुम ही होश में आओ, लोगों
बहुत रंजूर है ये, ग़मों से चूर है ये
बहुत रंजूर है ये, ग़मों से चूर है ये
ख़ुदा का ख़ास था, बहुत मजबूर है ये
ख़ुदा का ख़ास था, बहुत मजबूर है ये
क्यूँ चले आए हो?
क्यूँ चले आए हो बेबस पे सितम ढाने को?
कोई पत्थर से…
हाँ, कोई पत्थर ना मारे मेरे दीवाने को
कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को
मेरे जलवों की ख़ता है जो ये दीवाना हुआ
मेरे जलवों की ख़ता है जो ये दीवाना हुआ
मैं हूँ मुजरिम, ये अगर होश से बेगाना हुआ
मैं हूँ मुजरिम, ये अगर होश से बेगाना हुआ
मुझे सूली चढ़ा दो के शोलों में जला दो
मुझे सूली चढ़ा दो के शोलों में जला दो
कोई शिकवा नहीं है, जो जी चाहे सज़ा दो
कोई शिकवा नहीं है, जो जी चाहे सज़ा दो
बख़्श दो इसको…
बख़्श दो इसको, मैं तैयार हूँ मिट जाने को
कोई पत्थर से…
हाँ, कोई पत्थर ना मारे मेरे दीवाने को
कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को
पत्थरों को भी वफ़ा फूल बना सकती है
पत्थरों को भी वफ़ा फूल बना सकती है
ये तमाशा भी सर~ए~आम दिखा सकती है
ये तमाशा भी सर~ए~आम दिखा सकती है
लो अब पत्थर उठाओ ज़माने के ख़ुदाओं
लो अब पत्थर उठाओ ज़माने के ख़ुदाओं
तुम्हें मैं आजमाऊँ, मुझे तुम आज़माओ
तुम्हें मैं आजमाऊँ, मुझे तुम आज़माओ
अब दुआ अर्श पे…
अब दुआ अर्श पे जाती है असर लाने को
अब दुआ अर्श पे जाती है असर लाने को
कोई पत्थर से…
हाँ, कोई पत्थर ना मारे मेरे दीवाने को
कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को
हुस्न हाज़िर है मोहब्बत की सज़ा पाने को
कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को
कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu wiśnia bakajoko - gdy myślę o nagrywce
- lirik lagu 8ruki - à propos d’ça!!
- lirik lagu kayoki - подрос (podros)
- lirik lagu michael hakim - beirut baby
- lirik lagu roh yunha (노윤하) - money bag
- lirik lagu ngeeyl - we da 1's part 2
- lirik lagu wolfe (hkg) - wolfe - 手機音量較震
- lirik lagu frankie stew & harvey gunn - book smart
- lirik lagu игры (igry) - песня без слов ii (song without words ii)
- lirik lagu kasper gem - i dont want to