
lirik lagu lata mangeshkar - hum tere pyar mein
[lata mangeshkar “hum tere pyar mein” के बोल]
[chorus]
हम तेरे प्यार में सारा आलम
खो बैठे हैं, खो बैठे
तुम कहते हो के ऐसे प्यार के
भूल जाओ, भूल जाओ
हम तेरे प्यार में सारा आलम
खो बैठे हैं, खो बैठे
तुम कहते हो के ऐसे प्यार के
भूल जाओ, भूल जाओ
हम तेरे प्यार में सारा आलम—
[instrumental break]
[verse 1]
पंछी से छुड़ाकर उसका घर
तुम अपने घर पर ले आए
ये प्यार का पिंजरा मन भाया
हम जी भर~भर के मुस्काए
जब प्यार हुआ इस पिंजरे से
तुम कहने लगे आज़ाद रहो
हम कैसे भुलाएँ प्यार तेरा
तुम अपनी ज़ुबां से ये न कहो
[chorus]
अब तुमसा जहाँ में कोई नहीं
हम तो तुम्हारे हो बैठे
तुम कहते हो कि ऐसे प्यार को
भूल जाओ, भूल जाओ
हम तेरे प्यार में सारा आलम—
[instrumental break]
[verse 2]
इस तेरे चरण की धूल से हमने
अपनी जीवन माँग भरी
तभी तो सुहागन कहलायी
दुनिया के नज़र में प्यार बनी
तुम प्यार की सुंदर मूरत हो
और प्यार हमारी पूजा है
अब इन चरणों में दम निकले
बस इतनी और तमन्ना है
[chorus]
हम प्यार के गंगाजल से, बलम जी
तन~मन अपना धो बैठे
तुम कहते हो के ऐसे प्यार को
भूल जाओ, भूल जाओ
हम तेरे प्यार में सारा आलम—
[instrumental break]
[verse 3]
सपनों का दर्पण देखा था
सपनों का दर्पण तोड़ दिया
ये प्यार का आँचल हमने तो
दामन से तुम्हारे बाँध लिया
ये ऐसी गाँठ है उल्फ़त की
जिसको ना कोई भी खोल सका
तुम आन बसे जब इस दिल में
दिल फिर तो कहीं ना डोल सका
[chorus]
ओ, प्यार के सागर हम तेरी
लहरों में नाव डुबो बैठे
तुम कहते हो के ऐसे प्यार को
भूल जाओ, भूल जाओ
हम तेरे प्यार में सारा आलम
खो बैठे हैं, खो बैठे
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu unorthodox gang - dice
- lirik lagu savage muney & trigga duwopp - yeah we shining
- lirik lagu alina m - ненавязчива (unobtrusive)
- lirik lagu matheus & kauan & felipe e rodrigo - próximo amor (ao vivo)
- lirik lagu karina pasian - my last night
- lirik lagu jmilton - nada nada
- lirik lagu unk (ita) - rp radar
- lirik lagu clarence "gatemouth" brown - just got lucky
- lirik lagu rell wavvi - two baddies
- lirik lagu creep-p - phantom