lirik lagu lata mangeshkar - ho gaya hai tujhko
न जाने मेरे दिल को क्या हो गया
अभी तो यहीं था अभी खो गया
न जाने मेरे दिल को क्या हो गया
अभी तो यहीं था अभी खो गया
न जाने मेरे दिल को क्या हो गया
अभी तो यहीं था अभी खो गया
हो गया है तुझको तो प्यार सजना
लाख करले तू इनकार सजना
हो गया है तुझको तो प्यार सजना
लाख करले तू इनकार सजना
दिलदार सजना है ये प्यार सजना
हो गया है तुझको तो प्यार सजना
लाख करले तू इनकार सजना
दिलदार सजना है ये प्यार सजना
देखा न तूने मुड़के भी पीछे
कुछ देर तो मैं रुका था
जब दिल ने तुझको रोकना चाहा
दूर तू जा चूका था
हुआ क्या
न जाना
ये दिल क्यों
दीवाना
हो गया है तुझको तो प्यार सजना
लाख करले तू इनकार सजना
हो गया है तुझको तो प्यार सजना
लाख करले तू इनकार सजना
दिलदार सजना है ये प्यार सजना
आय वक्त रुकजा थंजा ठहरजा
वापस ज़रा दौड़ पीछे
में छोड़ आयी खुद को जहाँ पे
वो रह गया मोड़ पीछे
कहाँ मैं
कहाँ तू
ये कैसा
है जादू
अरे हो गया है तुझको तो प्यार सजना
लाख करले तू इनकार सजना
हो गया है तुझको तो प्यार सजना
लाख करले तू इनकार सजना
दिलदार सजना है ये प्यार सजना
न जाने मेरे दिल को क्या हो गया
अभी तो यहीं था अभी खो गया
खो गया..खो गया..
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu vylet pony - eastward (part ii: face in the water)
- lirik lagu ashyre - self-deception
- lirik lagu xxxpodextrian - la vista
- lirik lagu candiace - drive back
- lirik lagu collision of innocence - today we rise
- lirik lagu ricky hil - send me away
- lirik lagu lucca dohr - winter's coming
- lirik lagu paradise now - we never die
- lirik lagu stella mar - fair weather friend
- lirik lagu jay pop - gepäckträger