lirik lagu kk & rajesh roshan - dil kyun yeh mera
Loading...
[chorus]
दिल क्यूँ ये मेरा शोर करे?
दिल क्यूँ ये मेरा शोर करे?
इधर नहीं, उधर नहीं, तेरी ओर चले
दिल क्यूँ ये मेरा शोर करे?
इधर नहीं, उधर नहीं, तेरी ओर चले
[verse]
ज़रा देर में ये क्या हो गया
नज़र मिलते ही कहाँ खो गया
ज़रा देर में ये क्या हो गया
नज़र मिलते ही कहाँ खो गया
भीड़ में लोगों की वो है वहाँ
और प्यार के मेले में अकेला कितना हूँ मैं यहाँ
[chorus]
दिल क्यूँ ये मेरा शोर करे?
दिल क्यूँ ये मेरा शोर करे?
इधर नहीं, उधर नहीं, तेरी ओर चले
[verse]
शुरू हो गई कहानी मेरी
मेरे दिल ने बात ना मानी मेरी
शुरू हो गई कहानी मेरी
मेरे दिल ने बात ना मानी मेरी
हद से भी आगे ये गुज़र ही गया
खुद भी परेशाँ हुआ और मुझको भी ये कर गया
[chorus]
दिल क्यूँ ये मेरा शोर करे?
दिल क्यूँ ये मेरा शोर करे?
इधर नहीं, उधर नहीं, तेरी ओर चले
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu fundo de quintal - conselho / insensato destino
- lirik lagu fincher$xdropov - ночью (at night)
- lirik lagu sister wife sex strike - glad to be home
- lirik lagu witchboy - agane
- lirik lagu fur - i don't know why (but i love you)
- lirik lagu amanda cassidy - one hundred attempts
- lirik lagu chayn & sierra kidd - gutter
- lirik lagu marek (svll) - chcem sa zabit, je to len otazkou casu (feat. vankus)
- lirik lagu luxerx - victoria secrets
- lirik lagu муравейник (anthill46) - время (time)