lirik lagu kishore - rona kabhi nahin rona (from apna desh)
Loading...
रोना कभी नहीं रोना
चाहे टूट जाए कोई खिलौना
सोना चुपके से सोना
चाहे टूट जाए कोई सपना सलोना
रोना कभी नहीं रोना…
दुःख-सुख की क्या बात है
क्या दिन है क्या रात है
आँसू भी मुस्कान बनें
यह तो अपने हाथ है
आशाओं की डोरी में सदा
तुम मन के फूल पिरोना
रोना कभी नहीं रोना…
देखो बच्चों बाग़ में
सब कलियाँ नहीं खिलतीं
दुनिया में इंसान को
सब चीज़ें नहीं मिलतीं
अपना नहीं तुम उसके लिए
जो अपना है नहीं खोना
रोना कभी नहीं रोना…
रंग से और न धाम से
जात से और न नाम से
इज़्ज़त मिलती है यहाँ
देखो अच्छे काम से
कोई काम बुरा तुम मत करना
बदनाम कभी नहीं होना
रोना कभी नहीं रोना…
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu devvon terrell - live and learn
- lirik lagu car seat headrest - cosmic hero
- lirik lagu thug black feat. renato 51/50 - lembranças
- lirik lagu christopher sean - red-eyed angel
- lirik lagu pedro guerra - directo rivas
- lirik lagu matt monro - dancing with tears in my eyes
- lirik lagu baxter dury - police
- lirik lagu bon jovi - life is beautiful
- lirik lagu izzyy feat. danni - ram den mil
- lirik lagu khayal - bahr