lirik lagu kishore kumar - pal pal dil ke paas (from "blackmail")
[chorus]
पल~पल दिल के पास तुम रहती हो
पल~पल दिल के पास तुम रहती हो
“जीवन मीठी प्यास,” ये कहती हो
पल~पल दिल के पास तुम रहती हो
[verse 1]
हर शाम आँखों पर तेरा आँचल लहराए
हर रात यादों की बारात ले आए
मैं साँस लेता हूँ, तेरी खुशबू आती है
एक महका~महका सा पैग़ाम लाती है
मेरे दिल की धड़कन भी तेरे गीत गाती है
[chorus]
पल~पल दिल के पास तुम रहती हो
[verse 2]
कल तुझको देखा था मैंने अपने आँगन में
जैसे कह रही थी तुम, “मुझे बाँध लो बंधन में”
ये कैसा रिश्ता है? ये कैसे सपने हैं?
बेगाने होकर भी क्यूँ लगते अपने हैं?
मैं सोच में रहता हूँ, डर~डर के कहता हूँ
[chorus]
पल~पल दिल के पास तुम रहती हो
[verse 3]
तुम सोचोगी क्यों इतना, मैं तुमसे प्यार करूँ
तुम समझोगी दीवाना मैं भी इकरार करूँ
दीवानों की ये बातें, दीवाने जानते हैं
जलने में क्या मज़ा है, परवाने जानते हैं
तुम यूँ ही जलाते रहना, आ~आ कर ख़्वाबों में
[chorus]
पल~पल दिल के पास तुम रहती हो
“जीवन मीठी प्यास,” ये कहती हो
[outro]
पल~पल दिल के पास तुम रहती हो
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu iwannabefine - заново
- lirik lagu marshmello & anuel aa - alcohol
- lirik lagu luke christopher - drunken lonely orchestra
- lirik lagu ddopeman - ~the world is ending
- lirik lagu mariah the scientist - ride
- lirik lagu refew - tokyo drift
- lirik lagu suge gorill - щищ (sheesh)
- lirik lagu mother suo - p2p(peer to peer)
- lirik lagu ernest john moeran - my love passed me by
- lirik lagu zach byrne - uppit street sessions vol. 6