lirik lagu kishore kumar & lata mangeshkar - main tumse pyar karti hoon
मैं तुमसे प्यार करती हूँ
hmm?
मैं तुमसे प्यार करती हूँ
अरे बाबा, मैं तुमसे प्यार करती हूँ
मैंने नहीं सुना, ज़रा जोर से कहो
प्यार के दिन आए, काले बादल छाए
प्यार के दिन आए, काले बादल छाए
प्यार के दिन आए, काले बादल छाए
खुल के बरसे घटा घनघोर से कहो
अरे, मैंने नहीं सुना, ज़रा ज़ोर से कहो
मैं तुमसे प्यार करती हूँ
मैं तुमसे प्यार करती हूँ
प्यार के दिन आए, काले बादल छाए
खुल के बरसे, घटा घनघोर से कहो
अरे, मैंने नहीं सुना, ज़रा ज़ोर से कहो
मैं तुमसे प्यार करती हूँ
मैं तुमसे प्यार करती हूँ
मेरे साथ हुआ धोका, मेरे बालम सुनते हो
ये मुझको मालूम ना था, तुम थोड़ा कम सुनते हो
क्या बोली? ज़रा फिर से बोलो, ओ~हो
मेरे साथ हुआ धोका, मेरे बालम सुनते हो
ये मुझको मालूम ना था, तुम थोड़ा कम सुनते हो
देर से ये जाना, मौसम है मस्ताना
नाचे, झूमे ज़रा मन मोर से कहो
अरे, मैंने नहीं सुना, ज़रा ज़ोर से कहो
मैं तुमसे प्यार करती हूँ
मैं तुमसे प्यार करती हूँ
क्या कहना, क्या सुनना है
हम~तुम दो दीवानों को
प्यार में आँखों को खोलो
बंद करो इन कानों को
क्या? फिर से कहो
अरे, क्या कहना, क्या सुनना है
हम~तुम दो दीवानों को
प्यार में आँखों को खोलो
बंद करो इन कानों को
सीख लो चुप रहना, जो कुछ भी है कहना
मेरे बदले वो किसी और से कहो
अरे, मैंने नहीं सुना, ज़रा ज़ोर से कहो, तो सुनो
मैं तुमसे प्यार करता हूँ
मैं तुमसे प्यार करता हूँ
मैं तुमसे प्यार करती हूँ
मैं तुमसे प्यार करता हूँ
मैं तुमसे प्यार करती हूँ
मैं तुमसे प्यार करता हूँ
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu simone telease - intentions
- lirik lagu sqvare - perfect fit
- lirik lagu jonathan plevyak - american idols
- lirik lagu apostle of hustle - my sword hand's anger
- lirik lagu shmoji - existential
- lirik lagu farfour - mon ami
- lirik lagu locoarmy - freestyle
- lirik lagu andrea (pmx) - all i ask (demo)
- lirik lagu neck deep - sort yourself out
- lirik lagu stephan nance - hope or float