lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu king - yeh zindagi hai

Loading...

[king “yeh zindagi hai” के बोल]

[verse 1]
मैं हारा जाऊँ, ना तेरा साथ मिला
मकां क्या बनाऊँ, जो घर बर्बाद मिला
मैं हँस भी ना पाऊँ, एहसास ये अब क्यूँ ना रहा
मैं किसे बताऊँ, के दिल मेरा कितना दुख रहा

[chorus]
ये ज़िंदगी है, कट रही है
मैं जी रहा हूँ, जैसी भी है
जितना पकड़ूँ, उतनी भागे
उल्टा मुझपे हँस रही है
ये ज़िंदगी है, कट रही है
मैं जी रहा हूँ, जैसी भी है
जितना पकड़ूँ, उतनी भागे
उल्टा मुझपे हँस रही है

[verse 2]
अगर कभी गिरा पाओ मुझे, गले से लगा लेना
ना पूछना मुझसे हाल~ए~वजह, कोई अपना मिला होगा
यूँ भेज ना ज़मीं पे, तेरे बंदों में बची वफ़ा नहीं
मैं थक चुका हूँ, एकतरफ़ा प्यार कर लूँ ना वजह रही

[refrain]
मैं घर क्या ही जाऊँ, ना घर पे प्यार मिला
मैं फिर ही रहा हूँ, तभी संसार मिला
मैं किसे सुनाऊँ, ये चलता रहेगा सिलसिला
मैं गाता जाऊँ, और संग मेरे गाए काफ़िला
[chorus]
ये ज़िंदगी है, कट रही है
मैं जी रहा हूँ, जैसी भी है
जितना पकड़ूँ, उतनी भागे
उल्टा मुझपे हँस रही है
ये ज़िंदगी है, कट रही है
मैं जी रहा हूँ, जैसी भी है
जितना पकड़ूँ, उतनी भागे
उल्टा मुझपे हँस रही है

[outro]
ये ज़िंदगी है
यही तो ज़िंदगी है
ये ज़िंदगी है
यही तो ज़िंदगी—


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...